जल्द भारत में कदम रख सकती है टेस्ला, शोरूम के लिए तलाश रही जगह
क्या है खबर?
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला जल्द भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कदम रख सकती है।
कंपनी भारत के तीन शहरों में शोरूम खोलने के लिए जगह तलाश रही है और बिजनेस एग्जेक्यूटिव भी हायर कर रही है।
इस मामले सो जुड़े सूत्रों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को इस बात की जानकारी दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ला भारत में कदम रखने से पहले बिजनेस स्थापित करने की कोशिशों में जुटी है।
मार्केट
अमीर ग्राहकों को टारगेट करने कंपनी
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर टेस्ला ने जनवरी, 2021 में लोकल कंपनी के तौर पर भारत में रजिस्ट्रेशन करवाया है।
टेस्ला भारत में अपने मॉडल-3 सेडान इसी साल इंपोर्ट कर इनकी बिक्री शुरू कर सकती है।
इन मॉडल्स के साथ कंपनी की कोशिश अमीर ग्राहकों के मार्केट में कदम रखने की कोशिश होगी।
हालांकि, टेस्ला के लिए भारत का मार्केट क्रैक करना और बड़े शेयर पर कब्जा करना आसान नहीं होगा।
शहर
इन तीन शहरों में शोरूम बनाएगी टेस्ला
मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर दुनिया की सबसे वैल्युएबल ऑटोमेकर टेस्ला अपने शोरूम और सर्विस सेंटर्स के लिए भारत के तीन बड़े शहरों में जगह तलाश रही है।
कंपनी सभी शहरों में 20,000 से 30,000 वर्ग फीट तक जगह शोरूम और सर्विस सेंटर के लिए चाहती है।
सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इन शहरों में देश की राजधानी दिल्ली के अलावा आर्थिक हब मुंबई और टेक सिटी बेंगलुरू भी शामिल हैं।
प्लान
एलन मस्क ने पिछले साल दिए थे संकेत
पिछले साल अक्टूबर में एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी थी कि टेस्ला भारतीय मार्केट में साल 2021 में कदम रखेगी।
इसके अलावा मामले से जुड़े दो सूत्रों ने बताया है कि टेल्सा ने भारत की इनवेस्टमेंट प्रमोशन बॉडी इन्वेस्ट इंडिया के पूर्व एग्जेक्यूटिव मनुज खुराना को रिक्रूट किया है।
कहा जा रहा है कि मनुज को टेल्सा ने भारत में पॉलिसी और बिजनेस डिवेलपमेंट एफर्ट्स लीड करने के लिए टीम का हिस्सा बनाया है।
शोरूम
शानदार होंगे टेस्ला के सारे शोरूम
भारत के मेट्रो शहरों में कुछ लग्जरी कारों के शोरूम सामान्य रूप से 8,000 से 10,000 वर्ग फीट के बीच होते हैं।
भारत में दिल्ली या मुंबई जैसे शहरों में हाई-एंड रियल स्टेट उपलब्ध ना होने के चलते ज्यादातर शोरूम छोटे हैं।
एक सूत्र ने कहा, "अगर आप दुनिया के दूसरे देशों में टेस्ला के शोरूम्स देखें तो वे एक्सपीरियंस सेंटर्स की तरह होते हैं। भारत में भी टेस्ला वैसा ही एक्सपीरियंस कुछ बदलावों के साथ देने की कोशिश करेगी।"