
चीन के प्रतिबंध से टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट का उत्पादन हुआ प्रभावित
क्या है खबर?
ह्यूमनॉइड रोबोट का उत्पादन चीन द्वारा दुर्लभ पृथ्वी खनिजों के निर्यात पर लगाए गए नए प्रतिबंधों के कारण प्रभावित हुआ है।
यह खनिज रोबोट में इस्तेमाल होने वाले खास चुंबकों के लिए जरूरी हैं। टेस्ला के CEO एलन मस्क ने कहा है कि 'चुंबक की समस्या' के कारण उत्पादन में देरी हो रही है।
चीन ने अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के जवाब में 7 दुर्लभ खनिजों को निर्यात नियंत्रण सूची में शामिल किया है।
उम्मीद
मस्क ने जताई जल्द समाधान की उम्मीद
मस्क ने उम्मीद जताई है कि चीन से उन्हें जरूरी लाइसेंस मिल जाएगा, ताकि उत्पादन फिर से सुचारु रूप से चल सके।
उन्होंने कहा कि चीन सिर्फ यह आश्वासन चाहता है कि इन चुंबकों का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए नहीं होगा। मस्क ने कहा, "वे बस एक मानव रोबोट में जा रहे हैं।"
टेस्ला फिलहाल उन कुछ बड़ी कंपनियों में शामिल है, जिन्हें इसका असर झेलना पड़ रहा है और उत्पादन में कुछ हफ्तों की देरी हो सकती है।
चिंता
दुर्लभ खनिजों का उपयोग और चीन की चिंता
बीजिंग का कहना है कि दुर्लभ पृथ्वी खनिज दोहरे उपयोग की वस्तुएं हैं, जिनका इस्तेमाल नागरिक और सैन्य, दोनों क्षेत्रों में हो सकता है।
इन्हें ऑप्टिकल लेजर तकनीक, रडार, पवन टरबाइन, और जेट इंजनों में प्रयोग किया जाता है। चीन का तर्क है कि सुरक्षा कारणों से इन खनिजों पर सख्त नियंत्रण जरूरी है।
अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के जवाब में यह फैसला लिया गया है, जिससे वैश्विक तकनीकी उत्पादन पर असर पड़ा है।