चीनी महिला टेस्ला को देगी हर्जाना और मांगेगी माफी, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने चीन की एक महिला के खिलाफ दायर किए मानहानि के मुकदमें जीत हासिल की है।
अदालत ने महिला को 23,000 डॉलर (करीब 19.97 लाख रुपये) हर्जाना देने के साथ कंपनी से माफी मांगने का आदेश दिया है।
यह मामला 2021 में टेस्ला मॉडल 3 से हुई दुर्घटना से जुड़ा है। इसके लिए महिला ने कार के ब्रेक फेल होने को जिम्मेदार ठहराया था। इसी के खिलाफ कंपनी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
मामला
क्या था मामला?
AP की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी महिला झांग याजोउ की टेस्ला मॉडल 3 कार फरवरी, 2021 में मध्य चीन के हेनान प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि कार के ब्रेक लाल बत्ती पर फेल हो गए, जिससे गाड़ी एक SUV और एक सेडान से टकराने के बाद कंक्रीट बैरियर से टकरा गई।
दुर्घटना में उनके माता-पिता चोटिल हो गए। कंपनी ने कार के ब्रेक फेल होने के दावों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था।
जांच
पुलिस ने जांच में क्या कहा?
रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस ने जांच में पाया कि दुर्घटना वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए न रखने का कारण उनके पिता की गलती थी, जबकि महिला ने आरोप लगाया कि ब्रेक फेल हो गए और नियंत्रण खो दिया।
उसने मुआवजे और रिफंड के लिए स्थानीय नियामक से संपर्क किया और टेस्ला से अपने दावे को साबित करने के लिए उसकी कार से दुर्घटना-पूर्व डाटा प्रदान करने के लिए कहा, लेकिन कंपनी ने मना कर दिया।
विवाद
ऐसे बढ़ता गया विवाद
इसके विरोध में महिला ने झेंग्झौ में टेस्ला डीलरशिप के सामने अपनी क्षतिग्रस्त कार पार्क कर विरोध-प्रदर्शन किया।
इसके बाद एक ऑटो शो में टेस्ला बूथ पर प्रदर्शित एक मॉडल की छत पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विवाद बढ़ गया।
एलन मस्क की कंपनी ने प्रतिस्पर्धियों पर पर्दे के पीछे की चालबाजी का आरोप लगाया और जानबूझकर गलत जानकारी फैलाने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर किया।