
चीनी पुलिस के लिए बना GTA जैसा वर्चुअल शंघाई, हर गली पर रखी जाएगी नजर
क्या है खबर?
चीनी वैज्ञानिकों ने शंघाई का एक ऐसा डिजिटल वर्जन बनाया है जो असली शहर जैसा ही लगता है।
यह ग्रैंड थेफ्ट ऑटो (GTA) गेम की तरह दिखता है, लेकिन इसका मकसद अपराध रोकना है। पुलिस इसमें हर गली, इमारत और कमरे को देख सकती है।
3D तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और लिडार की मदद से बना यह सिस्टम पुलिस को इमारतों में वर्चुअल तौर पर घुसकर तलाशी लेने और डाटा देखने की सुविधा देता है।
नजर
अपराध पर रखी जाएगी कड़ी नजर
ड्रोन, सड़क और बैकपैक कैमरों से पूरे शंघाई का नक्शा तैयार किया गया है।
इससे पुलिस हर फ्लैट, मैनहोल और गली को डिजिटल तौर पर देख सकती है। AI सॉफ्टवेयर उन जगहों की पहचान करता है जहां कैमरे नहीं पहुंचते, जिन्हें 'ब्लाइंड स्पॉट' कहा जाता है।
इस वर्चुअल सिटी से पुलिस खतरे के समय तुरंत और सटीक एक्शन ले सकती है। यह तकनीक अपराध को पहले ही पकड़ने में मदद कर रही है।
खासियत
वास्तविक समय में रखी जाएगी निगरानी
शंघाई की पुलिस इस डिजिटल ट्विन पर ट्रैफिक, सोशल मीडिया और लाइव कैमरा फीड को एक साथ देख सकती है।
इससे 2024 में शहर में अपराध 13.8 प्रतिशत घटा है। लगातार 10वें साल हत्या के सभी मामलों को सुलझाया गया। ग्रैंड थेफ्ट ऑटो जैसा दिखने वाला यह वर्चुअल शहर पुलिस की असली दुनिया में बहुत मदद कर रहा है।
चीन ने तकनीक से पुलिसिंग को गेम जैसी सहजता और सटीकता दी है।