डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट रोका, टेस्ला ने भी उठाया था फायदा
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए सब्सिडी देने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
परिवहन विभाग (DOT) ने 500 करोड़ डॉलर (करीब 43,000 करोड़ रुपये) के नेशनल EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (NEVI) प्रोग्राम के लिए फंडिंग पर रोक लगा दी है।
योजना के तहत एलन मस्क की टेस्ला को कम से कम 3.1 करोड़ डॉलर (करीब 270 करोड़ रुपये) मिले थे। यह राशि पूर्व राष्ट्रपूति जो बाइडन के समय जारी हुई थी।
समीक्षा
योजना की होगी समीक्षा
राष्ट्रपति ट्रंप ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर्स के लिए संघीय वित्त पोषण को 'करदाताओं के डॉलर की अविश्वसनीय बर्बादी' बताया है। प्रशासन को राज्यों के खर्च को रोकने के लिए कांग्रेस के एक अधिनियम की आवश्यकता हो सकती है।
संघीय राजमार्ग प्रशासन, DOT ने कहा कि वह NEVI की समीक्षा कर मार्गदर्शन को अपडेट अद्यतन करेगी और इसे सार्वजनिक टिप्पणी के लिए प्रकाशित करेगी।
जब तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया जाता, तब तक कोई नई फंडिंग नहीं की जा सकती।
अवैध
फैसले को बताया अवैध
नेचुरल रिसोर्सेज डिफेंस काउंसिल के वरिष्ठ वाहन चार्जिंग वकील बेथ हैमन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के पास इसे मनमाने ढंग से रोकने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा, "बीच में फंडिंग रोकने से देशभर के राज्यों में अराजकता होगी। यह चार्जर स्थापित करने वाली कंपनियों पर कहर बरपाएगा और कर्मचारियों की नौकरियों को खतरे में डाल देगा।"
दूसरी तरफ टेस्ला सहित अन्य कंपनियों ने कहा है कि संघीय वित्त पोषण की परवाह किए चार्जिंग नेटवर्क में वृद्धि जारी रखेंगे।