
अक्षय कुमार की 'केसरी 2' सिनेमाघरों के बाद OTT पर कहां होगी रिलीज? हो गया खुलासा
क्या है खबर?
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म 'केसरी 2' आखिरकार आज यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है, वहीं समीक्षकों की तरफ से भी इसे हरी झंडी मिली है।
अब 'केसरी 2' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। आइए बताते हैं यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद OTT पर कहां रिलीज होगी।
OTT
जियो हॉटस्टार ने खरीदे OTT राइट्स
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'केसरी: चैप्टप 2' के OTT राइट्स जियो हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं। कहा जा रहा है कि निर्माताओं और OTT के बीच अच्छा सौदा हुआ है।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर दस्तक दे सकती है।
कहा जा रहा है कि फिल्म का प्रीमियर मई के अंत तक हो सकता है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
केसरी 2
करण जौहर हैं फिल्म के निर्माता
'केसरी 2' के निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में अक्षय ने वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है। हमेशा की तरह उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
कोर्ट रूम में अक्षय का सामना माधवन से हो रहा है। इस फिल्म में दोनों आमने-सामने हैं।
अक्षय और माधवन के अलावा फिल्म में अनन्या के काम को भी काफी सराहा जा रहा है।