गूगल 'कनेक्टेड फ्लाइट मोड' पर कर रही है काम, एयरप्लेन मोड में होगा ये सुधार
क्या है खबर?
गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के एयरप्लेन मोड के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर काम कर रही है। नए फीचर का एक्सपीरियंस यूजर को उड़ान के दौरान मिलेगा।
इसके लिए गूगल ने वर्ल्ड इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन (WIPO) के जरिए "एक्टिवेटिंग ए कनेक्टेड फ्लाइट मोड" नाम से एक पेटेंट के लिए आवेदन भी किया है।
यह फीचर यूजर के डिवाइस के सेंसर के जरिए यह पता लगाएगा कि वह फ्लाइट पर कब है और इसके बाद संबंधित सेटिंग्स को ऑटोमैटिक इनेबल कर देगा।
गूगल
फोन के सेंसर से पता लगाएगा उड़ान की स्थिति
गूगल का दावा है कि फोटो बैकअप सहित कई प्रक्रियाएं काफी डाटा खपत करती हैं। बैकएंड की ये प्रक्रियाएं तब भी जारी रहती हैं, जब यूजर फ्लाइट पर होते हैं।
नई टेक्नॉलॉजी उड़ान के दौरान स्मार्टफोन आदि के बैकएंड प्रक्रिया को प्रतिबंधित करने के लिए ऑटोमैटिक रूप से काम करेगी।
यह टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन के सेंसर से स्पीड में बदलाव, वातावरण के दबाव और आसपास की आवाजों से पता लगाती है कि व्यक्ति कब उड़ान भर रहा है।
सेंसर्स
उड़ान का पता लगते ही इनेबल हो जाएगा कनेक्टेड फ्लाइट मोड
सेंसर्स को जैसे ही पता चलेगा कि यूजर हवाई यात्रा कर रहा है तो कनेक्टेड फ्लाइट मोड ऑटोमैटिक रूप से इनेबल हो जाएगा। हालांकि, एयरप्लेन मोड को एक्टिव करने का विकल्प पहले से ही है, लेकिन आने वाली सुविधा भी कई लोगों के लिए उपयोगी होगी।
यूजर की उड़ान को पुख्ता करने के लिए इनवायरमेंटल फैक्टर्स के अलावा केबिन की आवाज, इंजन से निकलने वाले शोर, वाई-फाई, GPS और सेल्युलर ID जैसे रेडियो सिग्नल का भी ध्यान रखा जाता है।
एयरप्लेन
नई टेक्नोलॉजी से चालू रहेगा ब्लूटूथ और वाई-फाई
वर्तमान में एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर एयरप्लेन मोड एनेबल करने से ब्लूटूथ और वाई-फाई के साथ-साथ कनेक्टिविटी के अन्य सभी फीचर्स बंद हो जाते हैं। इन्हें अलग से चालू करना पड़ता है।
गूगल की नई टेक्नोलॉजी का उद्देश्य यूजर्स की सुविधा के लिए ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी को चालू रखते हुए स्मार्टफोन पर रेडियो सिग्नल को बंद करना है। ऐसे में यूजर्स वाई-फाई से कनेक्टेड डिवाइस का इस्तेमाल जारी रख पाएंगे।
बैटरी
बैटरी बचाने के लिए ऑटोमैटिक बंद कर देगा वाई-फाई
गूगल के आगामी फीचर से मैन्युअल फ्लाइट मोड की जरूरत खत्म हो जाएगी। यह फीचर उपलब्ध नेटवर्क की क्वालिटी के अनुसार सेटिंग्स को भी ऑप्टिमाइज करेगा और यूजर्स को प्राथमिकता के अधार पर नेटवर्क कनेक्शन की सेलेक्टिव कॉन्फिगरेशन प्रदान करेगा।
यह फीचर वाई-फाई सेटिंग्स को भी इंटेलिजेंट तरीके से मैनेज करेगा। फोन की बैटरी बचाने के लिए एक निश्चित समय के बाद यह ऑटोमैटिक तरीके से वाई-फाई डिस्कनेक्ट कर सकता है।