पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने AI को लेकर जताई चिंता, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT डेवलप करने वाली कंपनी OpenAI ने 5 जुलाई को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि इस दशक में सुपर इंटेलिजेंस आ सकता है।
कंपनी ने बताया है कि वह इसे नियंत्रित करने के लिए एक विशेष टीम बना रही है।
इसी बीच पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने OpenAI की पोस्ट पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वो चिंतित है कि कुछ लोगों और देशों ने कितनी शक्ति जुटा ली है।
ब्लॉग पोस्ट
OpenAI के ब्लॉग पोस्ट में क्या कहा?
OpenAI ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि सुपर इंटेलिजेंस AI की तकनीक मानव प्रतिक्रिया से सीखने में सक्षम होगी।
कंपनी ने कहा कि इंसान कंपनी की तुलना में अधिक स्मार्ट तरीके से AI सिस्टम की विश्वसनीय रूप से निगरानी नहीं कर पाएगा और वर्तमान तकनीक सुपर इंटेलिजेंस तक नहीं पहुंच पाएगी।
इस ब्लॉग को लेकर शर्मा ने कहा है कि यह तकनीक मानव सशक्तिकरण के साथ मानव विलुप्ति को भी जन्म दे सकती है।