थ्रेड्स और ChatGPT के यूजर्स घटे, प्लेटफॉर्म पर लोग समय भी बिता रहे हैं कम
फेसबुक, इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने लगभग हफ्ते भर पहले अपनी नई ऐप थ्रेड्स लॉन्च की है। इसने सबसे कम समय में 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार करने के मामले में ChatGPT को पीछे छोड़ दिया। ChatGPT ने लॉन्चिंग के लगभग 2 महीने में 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, लेकिन थ्रेड्स ने 5 दिन में इस आंकड़े को पार कर दिया। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों ही प्लेटफॉर्म के यूजर्स घट रहे हैं।
यूजर्स की बढ़ती संख्या से ट्विटर की बड़ी प्रतिद्वंदी मानी जा रही थी थ्रेड्स
तेजी से बढ़ती यूजर्स संख्या को देखते हुए थ्रेड्स ऐप ट्विटर की बड़ी प्रतिद्वंदी मानी जा रही। अब ऐसा लगता है कि थ्रेड्स को शानदार शुरुआत के बाद इसे मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, थ्रेड्स के दैनिक यूजर्स की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही यूजर्स द्वारा इस प्लेटफॉर्म पर बिताया जाने वाला समय भी कम हो रहा है।
थ्रेड्स पर यूजर्स के बिताए जाने वाले समय में आई कमी
एक रिपोर्ट में सेंसर टॉवर के डाटा के हवाले से बताया गया कि इस ऐप पर यूजर्स द्वारा बिताया जाने वाला समय 50 प्रतिशत घटकर 20 मिनट से 10 मिनट रह गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 11 और 12 जुलाई को दैनिक यूजर्स की संख्या 9 जुलाई की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत कम थी। हालांकि, माना जा रहा है कि थ्रेड्स में अभी कई फीचर्स नहीं हैं और इस वजह से यूजर्स समय नहीं बिता रहे हैं।
थ्रेड्स के दैनिक एक्टिव यूजर्स भी हुए कम
एक अन्य डाटा एनालिटिक्स कंपनी और ट्रैकिंग फर्म सिमिलरवेब ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में थ्रेड्स के दैनिक एक्टिव यूजर्स 25 प्रतिशत कम हो गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, थ्रेड्स पर बिताया जाने वाला समय भी 20 मिनट से घटकर 8 मिनट हो गया है। CNBC ने मेटा प्रवक्ता के हवाले से कहा, "ऐप के लिए अभी शुरुआती दिन हैं। हमने एक हफ्ते पहले ऐप लॉन्च किया है और अब हमारा ध्यान फीचर और यूजर्स एक्सपीरियंस बढ़ाने पर है।"
ChatGPT के यूजर्स और ट्रैफिक भी घटा
सिमिलरवेब और अन्य ने इस महीने की शुरुआत में OpenAI के ChatGPT को लेकर भी ऐसे ही आंकड़े रिपोर्ट किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में ChatGPT का डेस्कटॉप और मोबाइल वेब ट्रैफिक मई से जून तक 9.7 प्रतिशत कम हुआ। अमेरिका में इसके ट्रैफिक में महीने-दर-महीने आधार पर 10.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। ChatGPT वेबसाइट के यूनिक विजिटर में 5.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। यूजर्स द्वारा बिताया गया समय भी मई में 8.5 प्रतिशत कम हुआ।