Page Loader
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के लिए अब 2025 तक पेश करेगी कस्टम चिप- रिपोर्ट
पिक्सल फोन के लिए कस्टम चिप का निर्माण TSMC कर सकती है (तस्वीर: गूगल)

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के लिए अब 2025 तक पेश करेगी कस्टम चिप- रिपोर्ट

Jul 07, 2023
10:24 am

क्या है खबर?

गूगल कथित तौर पर अगले साल पिक्सल स्मार्टफोन के लिए एक कस्टम चिप पेश करने वाली थी। हालांकि, टेक न्यूज वेबसाइट द इंफॉर्मेशन ने बताया है कि कस्टम चिप को अब 2025 में पेश किया जा सकता है। मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया गया है कि गूगल ने सैमसंग के साथ वर्तमान में डिजाइन किए गए सेमीकस्टम चिप्स को बदलने के लिए अगले साल चिप पेश करने की योजना बनाई थी, जिसे रेडोंडो कहा जाता है।

निर्माण

TSMC कर सकती है पिक्सल फोन के लिए कस्टम चिप का निर्माण

रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज कंपनी अपने पिक्सल स्मार्टफोन के लिए पेश करने वाली कस्टम चिप का निर्माण करवाने के लिए सैमसंग से ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग (TSMC) पर स्विच करेगी। गूगल, सैमसंग के साथ एक और साल तक जुड़ी रहेगी और पूरी तरह से कस्टम डिजाइन चिप पेश करने के लिए 2025 तक इंतजार करेगी। बता दें कि चिप TSMC की 3-नैनोमीटर निर्माण प्रक्रिया से बनेगी, जो वर्तमान में दुनिया की सबसे उन्नत चिप निर्माण प्रक्रिया है।