
माइक्रोसॉफ्ट बिंग AI के लिए पेश करेगी 'नो सर्च' फीचर, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट का बिंग AI अब तक के सबसे अच्छे चैटबॉट्स में से एक है।
ChatGPT से विपरीत, जब यूजर्स बिंग AI से कोई सवाल पूछते हैं तो चैटबॉट अपने डाटाबेस से जवाब देने के बजाय इंटरनेट पर जानकारी खोजता है।
ऐसे में कभी-कभी चैटबॉट प्रतिक्रिया देने में धीमा होता है क्योंकि वह नई जानकारी खोज रहा होता है।
कंपनी इस समस्या को दूर करने के लिए 'नो सर्च' नामक एक फीचर पर काम कर रही है।
खासियत
नो सर्च फीचर की खासियत
आगामी फीचर बिंग सर्च को उत्तर खोजने के लिए इंटरनेट का उपयोग करने से रोक देगा।
टिपस्टर मिखाइल पारखिन के अनुसार, यह फीचर बिंग AI को विभिन्न स्थितियों में प्रयोग करने योग्य बना सकता है, जहां इंटरनेट उपलब्ध नहीं है या कनेक्टिविटी धीमी या सीमित है।
इस फीचर के साथ यूजर्स को और भी सटीक और अधिक केंद्रित जवाब मिलेगा। फिलहाल कंपनी फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।