ट्रायम्फ लेकर आ रही है टाइगर स्पोर्ट 660, जानिए क्या है इसकी खासियत
क्या है खबर?
UK की वाहन निर्माता निर्माता ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपनी आगामी बाइक टाइगर स्पोर्ट 660 का टीजर इमेज जारी किया है।
जारी तस्वीरों में बाइक के डिजाइन और इनमें उपलब्ध कुछ सुविधाओं का पता चलता है।
इस बाइक को लंबी विंडस्क्रीन, 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये और सिंगल सीट के साथ पेश किया जाएगा।
बाइक में 660cc का इंजन होने की उम्मीद है जो ट्राइडेंट 660 बाइक में भी देखा गया था।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी द्वारा ट्वीट की गयी तस्वीरें
The Triumph team have been testing the final prototype of the new #TigerSport660 that is set to bring triple engine performance advantages to the middleweight adventure sports category.
— Triumph Motorcycles (@UKTriumph) August 24, 2021
Discover more: https://t.co/TZUMPjNSAC#ForTheRide #OfficialTriumph pic.twitter.com/7cARZrsF14
डिजाइन
अग्रेसिव स्पोर्टी लुक के साथ आएगी बाइक
ट्रायम्फ की टाइगर एक एडवेंचर टूरर सेगमेंट की बाइक्स है, लेकिन कंपनी ने अब टाइगर का स्पोर्ट्स वेरिएंट लॉन्च करने का फैसला किया है।
जारी की गई तस्वीरों के अनुसार ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 को अग्रेसिव स्पोर्टी लुक दिया गया है।
इसमें हेडलैंप क्लस्टर, एक अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम, मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक सिंगल सीट दिए गए हैं।
इसमें बड़ी विंडस्क्रीन, एक चौड़ा हैंडलबार, LED हेडलाइट और 17-इंच के फ्रंट और रियर अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं।
इंजन
मिलेगा 660cc लिक्विड-कूल्ड इंजन
ट्रायम्फ की सभी बाइक्स अपने दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट में ट्राइडेंट 660-सोर्स 660cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिए जाएंगे।
यह इंजन 10,250rpm पर 80hp की पावर और 6,250rpm पर 64Nm का टार्क जनरेट करता है।ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से नियंत्रित किया जाएगा।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह बाइक भी अपने टूरर सेगमेंट जितनी लोकप्रिय हो पाती है या नहीं।
सुरक्षा
राइडर की सुरक्षा के लिए मिलेंगे ड्यूल चैनल ABS
बाइक को सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस किया जाएगा।
वहीं, राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 के फ्रंट व्हील पर डुअल डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर सिंगल डिस्क ब्रेक उपलब्ध होंगे।
बाइक में डुअल-चैनल ABS दिए जाने की संभावना है।
बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
जानकारी
ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660: कीमत और उपलब्धता
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल आने वाले कुछ हफ्तों में वैश्विक स्तर पर टाइगर स्पोर्ट 660 को लॉन्च करेगी। हालांकि, इसको 2021 के अंत या 2022 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत लगभग 8-9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।