
BSNL टेस्ट कर रही 5G सेवाएं, 18 से 24 महीने के अंदर होगा 4G रोलआउट- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) बाकी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले 4G रोलआउट में पीछे रह गई है।
कंपनी ने कहा है कि अगले 18 से 24 महीनों में सभी यूजर्स के लिए इसकी 4G सेवाएं रोलआउट की जाएंगी।
इसके लिए BSNL टाटा ग्रुप से जुड़े टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ काम कर रही है।
साथ ही BSNL ने 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) कोर और बैंड्स में रेडियोज की टेस्टिंग भी लैब्स में शुरू की है।
रिपोर्ट
4G सेवाओं के फाइनल रोलआउट के लिए अभी इंतजार
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि BSNL की 4G सेवाओं का रोलआउट देशभर में सभी सब्सक्राइबर्स के लिए अगले 18 से 24 महीनों में पूरा होगा।
4G सेवाओं के अलावा, रिपोर्ट में नई 5G टेक्नोलॉजी से जुड़े BSNL के प्लान्स की जानकारी दी गई है।
कंपनी 5G सेवाओं पर भी काम कर रही है और इनकी फाइनल टेस्टिंग कर रही है।
हालांकि, 5G सेवाओं के रोलआउट के बारे में कोई टाइमलाइन अब तक सामने नहीं आई है।
बयान
साल के आखिर तक लगाए जाएंगे उपकरण
TCS के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) एंड एग्जक्यूटिव डायरेक्टर एन. गनपति ने बताया, "हम नई टेक्नोलॉजी लागू करने और इससे जुड़े व्यावसायिक पहलू पर BSNL से बात जल्द पूरी कर लेंगे।"
उन्होंने कहा, "बिजनेस इस साल के आखिर तक उपकरणों का पहला बैच लागू करने की योजना बना रहा है। इसके लिए की राउंड की टेस्टिंग की गई है, जिसमें मौजूदा नेटवर्क और सिस्टम्स का इंटीग्रेशन भी शामिल है। यह प्रक्रिया अच्छे से पूरी हो गई है।"
जवाब
सरकार ने मार्च में दिया था रोलआउट से जुड़ा जवाब
पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि संचार राज्यमंत्री देवसिंह चौहान ने रोलआउट से जुड़ी जानकारी राज्यसभा के प्रश्नकाल में दी।
मार्च में मंत्री ने बताया था कि सरकार BSNL की नेटवर्क सेवाएं बेहतर करने पर काम कर रही है और इसका रोलआउट सभी के लिए अगले साल किया जाएगा।
कंपनी ने पहले साल 2020 में 4G रोलआउट पूरा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कई मुश्किलों के चलते यह टलता चला गया।
वजह
इसलिए टलता रहा 4G सेवाओं का रोलआउट
BSNL की योजना भारत में साल 2019 से ही 4G सेवाएं रोलआउट करने की थी।
हालांकि, भारत सरकार की ओर से अनिवार्य कर दिया गया कि टेलिकॉम कंपनियों को केवल भारतीय कंपनियों के संचार उपकरण इस्तेमाल करने होंगे, जिसके चलते इस रोलआउट में देरी हुई।
सरकार के आदेश के बाद BSNL ने पांच भारतीय कंपनियों TCS, टेक महिंद्रा, ITI, L&T और HFCL को पत्र भेजे, जिनमें से केवल TCS की ओर से जवाब मिला और ट्रायल्स शुरू किए जा सके।
5G
भारत में सस्ते होंगे 5G कनेक्टिविटी प्लान्स
भारत में अगले सप्ताह 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होने जा रही है, जिसके बाद टेलिकॉम कंपनियां 5G रोलआउट शुरू करेंगी।
IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ किया कि साल 2022 के आखिर तक भारत के 20 से 25 शहरों में 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने लगेगी।
पिछले सप्ताह एक मीडिया समिट में केंद्रीय मंत्री ने नए 5G डाटा प्लान्स की कीमत से जुड़े संकेत भी दिए।
उन्होंने कहा कि भारत में 5G प्लान्स की कीमत ग्लोबल मार्केट के मुकाबले कम होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
देश में BSNL के वायरलेस कनेक्शन शहरों के साथ गांवों को भी कवर करते हैं। पिछले साल दिसंबर में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान्स महंगे होने के बाद BSNL का ऐक्टिव यूजरबेस बढ़ा है और फीचर फोन यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं।