महंगे होने वाले हैं एयरटेल प्रीपेड प्लान, CEO गोपाल विट्टल ने दिए संकेत
क्या है खबर?
सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शामिल एयरटेल जल्द प्रीपेड प्लान महंगे करने से जुड़ा फैसला ले सकती है।
पिछले साल दिसंबर में ही एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान महंगे किए थे और एक बार फिर इससे जुड़े संकेत मिल रहे हैं।
कंपनी CEO गोपाल विट्टल ने खुद प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी होने से जुड़े संकेत दिए हैं।
पिछले साल की तरह एक बार फिर एयरटेल के बाद जियो और Vi जैसी कंपनियां भी प्लान्स महंगे कर सकती हैं।
वजह
अपनी कमाई बढ़ाना चाहती है एयरटेल
भारती एयरटेल की कोशिश प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाकर अपना एवरेज रेवन्यू प्रति यूजर (ARPU) बढ़ाने की है।
कंपनी CEO ने बताया है कि एयरटेल ऐसा करने के लिए साल 2022 में एक बार फिर प्लान्स महंगे कर सकती है।
टेलिकॉम कंपनी ने इस साल अपना ARPU बढ़ाकर 200 रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
आपको बता दें, हर एक्टिव यूजर से होने वाली औसत कमाई को ARPU कहा जाता है।
रिपोर्ट
5G बेस प्राइस से नाखुश है एयरटेल
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से तय किए गए 5G के बेस प्राइस से नाखुश है।
विट्टल ने बीते बुधवार को अर्निंग्स कॉल के दौरान कहा, "इंडस्ट्री को उम्मीद थी कि कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। बेशक 5G बेस प्राइस कम किया गया लेकिन यह इंडस्ट्री के मौजूदा हालत को देखते हुए काफी नहीं है और निराश करने वाला है।"
जरूरत
5G रिजर्व की कीमतों में कमी चाहती थीं कंपनियां
5G रिवर्स प्राइसेज के लिए TRAI ने जो सुझाव दिए हैं, उससे ज्यादातर कंपनियां सहमत नहीं हैं।
टेलिकॉम कंपनियों की मांग थी कि इसकी कीमत में करीब 90 प्रतिशत तक की कटौती की जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
विट्टल ने प्लान्स महंगे होने को लेकर कहा, "मेरी अपनी समझ कहती है कि हमें टैरिफ की कीमतों में बढ़त दिखना शुरू हो जाएगी। मुझे लगता है कि टैरिफ प्लान्स की मौजूदा कीमत काफी कम है।"
Vi
वोडाफोन आइडिया ने भी दिए हैं संकेत
वोडाफोन आइडिया (Vi) CEO रविंदर टक्कर ने भी कहा है कि कंपनी मार्केट को देखते हुए अपने प्लान्स महंगे कर सकती है।
टक्कर ने कहा, "यह संभव है कि साल 2022 में एक बार फिर टैरिफ प्लान्स महंगे किए जाएं। साफ है कि इस साल किसी ना किसी मौके पर प्राइस हाइक देखने को मिलेगा। ग्राहकों को इंतजार करना होगा और देखना होगा कि ऐसा कब होता है और प्लान्स की कीमत में कितना बदलाव किया जाएगा।"
इतिहास
पिछले साल इतने महंगे हुए थे प्लान्स
पिछले साल नवंबर में भी एयरटेल ने सबसे पहले अपने टैरिफ प्लान्स महंगे करने का फैसला किया था।
एयरटेल और वोडाफोन दोनों ने ही प्लान्स की कीमत 18 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा दी थी। इसके बाद रिलायंस जियो ने भी अपने प्लान्स 20 प्रतिशत तक महंगे कर दिए थे।
रिलायंस जियो ने इस साल अपने प्लान्स महंगे करने को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है लेकिन वह भी इस बदलाव का हिस्सा बनेगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
एरिक्सन ने बीते दिनों अपनी मोबिलिटी रिपोर्ट से शेयर की है, जिसमें 5G टेक्नोलॉजी से जुड़े यूजर्स के अनुभव पर जोर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2027 के आखिर तक भारत में मोबाइल सब्सक्रिप्शन का करीब 39 प्रतिशत शेयर 5G यूजर्स का होगा।