
शाओमी CEO ने पूछा- क्या एक लाख रुपये से महंगा Mi फोन खरीदेंगे आप?
क्या है खबर?
भारत में सबसे बड़े मार्केट शेयर वाली कंपनी शाओमी ने वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन्स के साथ अपनी पहचान बनाई है।
कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइसेज भी बहुत महंगे नहीं हैं और शाओमी ने अल्ट्रा प्रीमियम सेगमेंट में कदम नहीं रखा है।
ऐसा लगता है कि अब कंपनी इस सेगमेंट में नया डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
शाओमी CEO लेई जुन ने चाइनीज सोशल मीडिया वीबो (Weibo) पर जानना चाहा है कि क्या बायर्स महंगे Mi फोन खरीदना चाहते हैं।
सवाल
क्या आप खरीदेंगे महंगा शाओमी फोन?
लेई जुन ने वीबो पर लिखा, 'क्या स्मार्टफोन यूजर्स 10,000 चाइनीज युआन से ज्यादा महंगे Mi फोन खरीदने में रुचि लेंगे?'
भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 1.12 लाख रुपये होती है।
शाओमी CEO ने यूजर्स से यह भी पूछा है कि उनके हिसाब से एक लाख रुपये से ज्यादा महंगा फोन कैसा दिखना चाहिए और उसमें कौन-कौन से फीचर्स होने चाहिए।
यह शाओमी की ओर से लॉन्च होने वाले अगले महंगे फोन से जुड़ा संकेत हो सकता है।
फोल्डेबल
क्या मुड़ने वाला फोन लाएगी शाओमी?
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी लंबे वक्त से मुड़ने वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है और अब तक लॉन्च हुए सभी फोल्डेबल फोन्स की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा है।
संभव है कि शाओमी ने जिस महंगे स्मार्टफोन से जुड़े संकेत दिए हैं, वह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो।
बता दें, फोल्डेबल डिस्प्ले पर आने वाला खर्च सामान्य स्मार्टफोन डिस्प्ले से कहीं ज्यादा है।
कंपनी इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी 7 फरवरी को शेयर कर सकती है।
प्लान
तीन फोल्डेबल फोन लाएगी शाओमी?
डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) के CEO रॉल यंग की मानें तो शाओमी साल 2021 में एक नहीं बल्कि तीन फोल्डेबल फोन्स लॉन्च कर सकती है।
शाओमी के फोल्डेबल फोन तीन अलग-अलग डिजाइन में आएंगे।
इनमें से एक हुवाई मेट X की तरह बाहर की ओर फोल्ड होगा और दूसरा सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की तरह अंदर की ओर फोल्ड किया जा सकेगा।
वहीं, तीसरा शाओमी फोल्डेबल डिवाइस मोटोरोला रेजर या सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप की तरह क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ेगा।
जानकारी
सैमसंग और LG से खरीदे फोल्डेबल डिस्प्ले
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शाओमी ने साल 2020 में ही सैमसंग और LG को मुड़ने वाले OLED डिस्प्ले पैनल्स का ऑर्डर दे दिया है। शाओमी के फोल्डेबल डिवाइस में 8 इंच तक का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।