शाओमी के इस फोल्डेबल फोन में हो सकते हैं पांच पॉप-अप कैमरे, फाइल किया पेटेंट
सैमसंग और हुवाई के बाद अब शाओमी भी फोल्डेबल (मुड़ने वाले) स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री लेने वाली है। कंपनी ने चीन में अपने पहले फोल्डेबल मोबाइल का पेटेंट दायर किया है। इस फोन में पांच पॉप-अप सेल्फी कैमरे होंगे। यह पेटेंट पिछले साल दायर किया गया था। यह फोन दोनों किनारों से पीछे की तरफ फोल्ड हो सकेगा। गौरतलब है कि सैमसंग पहले ही फोल्डेबल फोन बाजार में उतार चुकी है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
कैमरा सेटअप को लेकर है उत्सुकता
शाओमी के फोल्डेबल फोन के डिजाइन को लेकर खास उत्सुकता इसके कैमरे की वजह से है। फोल्डेबल फोन में दोनों तरफ स्क्रीन हो सकती है। ऐसे में यह भी हो सकता है कि पांच पॉप-अप कैमरे सेल्फी और रियर कैमरे, दोनों का काम करते हो।
फोल्डेबल फोन पर काम कर रही शाओमी
यह बात गौर करने वाली है कि यह शाओमी ने अभी तक इस फोन का पेटेंट दायर किया है। ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि यह फोन बाजार में कब तक देखने को मिलेगा। कंपनी हर साल हजारों पेटेंट दाखिल करती है, जिनमें से कुछ ही प्रोडक्ट बनकर ग्राहकों के हाथ में पहुंचते हैं। हालांकि, इस पेटेंट से एक बात साफ जाहिर होती है कि कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने की तैयारी में लगी हुई है।
लिन बिन ने दिखाई थी फोल्डेबल फोन की झलक
शाओमी के प्रमुख लिन बिन ने भी इस साल एक फोल्डेबल फोन की झलक दिखाई थी। यह एक टैब की तरह था, जिसे फोल्ड कर एक साधारण स्मार्टफोन बनाया जा सकता है। यह फोन दोनों किनारों से पीछे की तरफ मुड़ता है। यही डिजाइन शाओमी ने पेटेंट के लिए दायर किया था। उस वक्त बिन ने कहा था कि अगर ग्राहकों को यह फोल्डेबल मोबाइल पसंद आता है तभी कंपनी इसका प्रोडक्शन शुरू करेगी।
सैमसंग ने भी पेश किया था नये फोल्डेबल फोन का डिजाइन
बता दें कि सिर्फ शाओमी ही फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है बल्कि सैमसंग और हुवाई जैसी कंपनियां पहले ही फोल्डेबल फोन लॉन्च कर चुकी है। सैमसंग का पहला फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड की भारत में बिक्री शुरू हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही सैमसंग ने नए फोल्डेबल फोन का डिजाइन पेश किया था। इन कंपनियों के अलावा मोटोरोला अपना पहला फ्लिप फोन स्टाइल फोल्डेबल फोन 13 नवंबर को लॉन्च करेगी।