वनप्लस दे रही है स्मार्टफोन जीतने का मौका, 22 फरवरी से पहले करना होगा यह काम
क्या है खबर?
अगर आप वनप्लस स्मार्टफोन जीतना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है।
कंपनी आपको फ्री में वनप्लस स्मार्टफोन पाने का मौका दे रही है। इसके लिए बस एक चैलेंज पूरा करना होगा।
अगर आप यह चैलेंज पूरा कर पाने में कामयाब होते हैं तो वनप्लस स्मार्टफोन आपके हाथ में आ सकता है।
दरअसल, कंपनी ने 'प्रोडक्टर मैनेजर चैलेंज' शुरू किया है। इसके तहत आपको वनप्लस के एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS के लिए नया फीचर डिजाइन करना होगा।
#PMChallenge
क्या है प्रोडक्ट मैनेजर चैलेंज?
'प्रोडक्ट मैनेजर चैलेंज' में आपको कंपनी के OxygenOS के लिए नया फीचर डिजाइन करना होगा।
इसके लिए डिजाइन का स्कैच बनाकर कंपनी को भेजना होगा।
साथ ही उस फीचर से जुड़ी सारी जानकारी कंपनी को देनी होगी, जैसे यह फीचर किन यूजर्स के लिए है? इसकी यूजर वैल्यू क्या है और यह पहले से मौजूद फीचर से कैसे अलग होगा आदि।
यानी आपको फीचर डिजाइन करने से लेकर इसके इस्तेमाल तक की पूरी प्रक्रिया समझानी होगी।
कैसे करें अप्लाई
चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए क्या करें?
अगर आप इस चैलेंज में हिस्सा लेकर वनप्लस का स्मार्टफोन जीतना चाहते हैं तो अपने फीचर का डिजाइन 22 फरवरी तक कंपनी के पास भेजना होगा।
इसके साथ प्रोडक्ट रिक्वायरमेंट डॉक्यूमेंट और कुछ सवालों के जवाब भी देने होंगे। इ
सके लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर #PMChallenge के साथ अपना आइडिया सबमिट करना होगा।
इस चैलेंज के बारे में ज्यादा जानकारी आप यहां क्लिक कर ले सकते हैं।
विजेता का चुनाव
अगले महीने घोषित होगी विजेता का नाम
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी उसे मिले हुए आइडिया पर विचार करेगी।
अगर आपका भेजा हुआ आइडिया कंपनी को पसंद आता है तो आपका नाम लकी यूजर्स की लिस्ट में आएगा।
इसकी घोषणा अगले महीने के मध्य में की जाएगी। इसके बाद विजेता यूजर्स को उस वनप्लस फोन के लॉन्च इवेंट में बुलाया जाएगा, जिसमें यूजर का भेजा हुआ फीचर शामिल किया जाएगा।
इसी इवेंट में विजेता को वह स्मार्टफोन दिया जाएगा।