भारत में अक्टूबर में 42 प्रतिशत ज्यादा बिके स्मार्टफोन, शाओमी टॉप पर
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के लिए अक्टूबर महीना बहुत अच्छा रहा और पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 2020 में 42 प्रतिशत ज्यादा फोन बिके। कोरोना महामारी के बावजूद लोगों ने जमकर फोन खरीदे और फेस्टिव सेल्स का फायदा भी कंपनियों को मिला। फोन की बिक्री से जुड़ा डेटा मंथली स्मार्टफोन ट्रैकर इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की ओर से शेयर किया गया है। सबसे ज्यादा फोन बेचकर शाओमी टॉप पर रही और दूसरे-तीसरे नंबर पर सैमसंग और वीवो ने जगह बनाई।
इस साल अक्टूबर में बिके सबसे ज्यादा फोन
भारत में 2020 के अक्टूबर महीने में 2.2 करोड़ स्मार्टफोन्स बिके। अक्टूबर, 2019 में यह आंकड़ा 1.59 करोड़ था। IDC का कहना है कि अक्टूबर महीने में हुई यह अब तक की सबसे ज्यादा सेल है। इस साल सितंबर के महीने में हुई 2.3 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री के बाद अक्टूबर महीना दूसरे नंबर पर रहा। 2020 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के बाद से बढ़ रही मांग और डिस्काउंट ऑफर्स अक्टूबर में हुई बंपर सेल की वजह बने।
इन कंपनियों के बिके सबसे ज्यादा फोन
भारत में 2020 के अक्टूबर महीने में शाओमी के कुछ लगभग 55 लाख फोन बिके। वहीं सैमसंग के लगभग 45 लाख, वीवो के लगभग 39 लाख, रियलमी के लगभग 30 लाख, ओप्पो के लगभग 27 लाख और अन्य कंपनियों के लगभग 24 लाख मोबाइल बिके।
मिडरेंज में शाओमी और प्रीमियम में ऐपल सबसे ज्यादा बिके
100 से 200 डॉलर (करीब 7,000 से 15,000 रुपये) के बीच कीमत वाले लो-मिडरेंज सेगमेंट में पिछले साल के मुकाबले 60 प्रतिशत ज्यादा फोन बिके। इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा सेल रेडमी 9, रेडमी नोट 9 और वीवो Y20 की दर्ज की गई। वहीं, 500 से 700 डॉलर (करीब 36,000 से 52,000 रुपये) के बीच कीमत वाले प्रीमियम सेगमेंट में ऐपल आईफोन XR और वनप्लस 8 की वजह से अच्छी सेल हुई।
इन शहरों में खरीदे गए सबसे ज्यादा फोन
IDC ने बताया कि 57 प्रतिशत ऑनलाइन शेयर के साथ जिन शहरों में सबसे ज्यादा सेल हुई, उनमें नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चैन्नई और कोलकाता शामिल हैं। ऑनलाइन चैनल्स की मदद से हुई सेल पिछले साल के मुकाबले 53 प्रतिशत ज्यादा रही और कुल शेयर में इनका हिस्सा 51 प्रतिशत रहा। इसके अलावा ऑफलाइन मार्केट ने पिछले साल के मुकाबले 33 प्रतिशत बढ़त दर्ज की, जिसका हिस्सा ज्यादातर छोटे शहर बने।
आखिरी महीनों में घटेगी बिक्री
IDC इंडिया क्लाइंट डिवाइसेज की एसोसिएट रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने बताया कि 2020 के आखिरी महीनों में स्मार्टफोन्स की सेल कम हो सकती है। उपासना ने कहा, "2019 में कुल 14 करोड़ फोन्स भारत में बिके थे। IDC को उम्मीद है कि 2020 खत्म होने तक कुल सेल में गिरावट देखने को मिलेगी।" अक्टूबर से दिसंबर महीने वाली तिमाही की शुरुआत में बेशक ज्यादा बिक्री हुई हो, लेकिन आखिरी के महीने तक कमी आ सकती है।