इस ट्रेंड के चक्कर में पड़े तो डिलीट हो सकता है आपका इंस्टाग्राम अकाउंट
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज और वीडियोज के अलावा नए ट्रेंड्स भी देखने को मिलते हैं। नए हैशटैग्स के साथ कई ट्रेंड्स आपने भी ऐप पर देखे होंगे, या फिर उनका हिस्सा बने होंगे। साल 2016 से ही ऐप पर 'टॉप-9' ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है, जहां लोग पिछले साल की नौ बेस्ट तस्वीरें पोस्ट करते हैं। ऐसा करने में कुछ ऐप्स मदद का दावा करते हैं, लेकिन उनपर भरोसा करना भारी पड़ सकता है।
डिलीट हो सकता है आपका अकाउंट
यूजर्स अपने बेस्ट नौ पोस्ट शेयर कर पाएं इसके लिए इंस्टाग्राम ने बीटालैब्स के साथ साझेदारी की है। किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद नए ट्रेंड को फॉलो करने के लिए ले रहे हैं तो अकाउंट तक से हाथ धोना पड़ सकता है। बीटालैब ने लिखा है कि कई फेक ऐप्स इंस्टाग्राम पर 'टॉप 9' ट्रेंड फॉलो करने में यूजर्स की मदद करने का दावा कर रहे हैं। ऐसे ऐप्स अकाउंट्स डिलीट या फिर हैक भी कर सकते हैं।
कई यूजर्स ने कंपनी से की शिकायत
ढेरों यूजर्स ने अकाउंट डिलीट और हैक होने से जुड़ी शिकायतें की हैं। बीटालैब ने ब्लॉग में लिखा, "हमें यूजर्स से मेसेज आए हैं कि हमारा ऐप उनके इंस्टाग्राम यूजरनेम के साथ इस्तेमाल करने पर उनके अकाउंट हैक या डिलीट हो गए और उनमें बदलाव किए गए। अनजाने में वे एक फेक टूल इस्तेमाल कर रहे थे।" ओरिजनल टूल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर के अलावा क्रिएटरकिट प्लेटफॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट www.creatorkit.com/topnine पर उपलब्ध है।
यहां मिलेगा ओरिजनल टूल
बीटालैब के पास यूजर्स के लिए क्रिएटरकिट है, जिसके साथ वे हर साल किए गए अपने पोस्ट्स में से बेस्ट नौ को चुन सकते हैं और 'टॉप-9' ट्रेंड फॉलो कर सकते हैं। बाकी फेक थर्ड पार्टी ऐप्स यूजर्स की प्राइवेसी से छेड़छाड़ कर सकते हैं और उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। ब्लॉग पोस्ट में बीटालैब ने बताया है कि आप ऐसे फेक ऐप्स से कैसे बच सकते हैं और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
इन बातों का रखें ध्यान
ओरिजनल ऐप में साइन-इन करते वक्त आपको सबसे ऊपर अड्रेस बार दिखती है, जबकि फेक ऐप्स अड्रेस बार नहीं दिखातीं। साथ ही अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक है, तो आपको साइन-इन करने की जरूरत भी नहीं पड़ती। ओरिजनल ऐप में आपको अलग से अपने बारे में कोई जानकारी नहीं देनी पड़ती और वह कैमरा परमिशन नहीं मांगता। आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से ही क्रिएटरकिट ऐप इंस्टॉल करनी चाहिए।