LOADING...
एक सिम स्लॉट वाले फोन में चलाना चाहते हैं दो सिम तो अपनाएं यह तरीका

एक सिम स्लॉट वाले फोन में चलाना चाहते हैं दो सिम तो अपनाएं यह तरीका

Jul 16, 2020
08:40 pm

क्या है खबर?

इन दिनों ज्यादातर मोबाइल कंपनियां ड्यूल सिम वाले फोन्स बाजार में उतार रही हैं। हालांकि, आईफोन के अलावा भी कुछ फोन्स में भी सिर्फ सिंगल सिम स्लॉट होता है। आज कल कई कंपनियां हाइब्रिड सिम स्लॉट देती हैं, जिसमें यूजर्स एक समय में दो सिम या एक सिम और एक मेमोरी कार्ड का यूज कर सकता है। अगर आप भी एक सिम स्लॉट से परेशान हैं तो यहां बताई गई ट्रिक से उसे दो स्लॉट में बदल सकते हैं।

सिम कार्ड एडेप्टर

सिम कार्ड एडेप्टर खरीदें

अपनी सिम स्लाट की समस्या से निजात पाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी कंपनी का सिम कार्ड एडेप्टर खरीदना होगा। इसकी मदद से आप अपने सिगंल सिम वाले या हाइब्रिड सिम स्लॉट वाले फोन में एक साथ दो सिम चला पाएंगे। यह मंहगा भी नहीं होता है। इतना ही नहीं इसकी मदद से आप तीन या चार सिम भी एक ही फोन में चला सकते हैं। इसे फ्लिपकार्ट और अमेजन से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

तरीका

सिम कार्ड स्लॉट से जुडेगा एडेप्टर

यह सिम कार्ड एडेप्टर एक पतले केबल जैसे होते हैं। स्मार्टफोन में मौजूद सिम कार्ड स्लॉट से जुड़ जाता है। इसे फोन में जहां सिम कार्ड पैनल होता है, वहां लगाया जाता है। यह फोन के बैक पैनल में चिपक जाता है। जिसमें आप दो या तीन सिम यूज कर सकते हैं। इस पैनल को छुपाने के लिए आप एक अच्छा बैक कवर लगा सकते हैं, जिससे यह दिखाई भी नहीं देगा और आपका काम चलता रहेगा।

जानकारी

एक सिम स्लॉट वाले फोन में सिम को स्विच करना होगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सिम कार्ड एडेप्टर हाइब्रिड सिम स्लॉट और सिंगल सिम स्लॉट में सपोर्ट तो करते हैं, लेकिन इसमें मौजूद सिम का उपयोग एक साथ हाइब्रिड सिम स्लॉट वाले फोन में ही हो सकता है। एक सिम स्लॉट वाले फोन में इसकी मदद से एक साथ दो सिम का यूज एक साथ नहीं कर सकते हैं। ऐसे फोन में नेटवर्क एक्टिवेट करने के लिए सिम टूल्स में जाकर सिम को स्विच करना होगा।

जानकारी

इस कंपनी के सिम कार्ड एडेप्टर हैं अच्छे

आप स्मैशट्रॉनिक्स और शॉकवेयर का सिम कार्ड एडेप्टर खरीद सकते हैं। स्मैशट्रॉनिक्स के एडेप्टर की कीमत 199 रुपये है इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है। वहीं शॉकवेयर का एडेप्टर 299 रुपये का है। इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।