वनप्लस 8T, वनप्लस 8 सीरीज और वनप्लस TV पर बड़ा डिस्काउंट
क्या है खबर?
चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस 17 दिसंबर, 2020 को मार्केट में अपने सात साल पूरे कर रही है।
अपनी सातवीं सालगिरह पर कंपनी ने खास '7th एनिवर्सरी सेल' की घोषणा की है।
वनप्लस इंडिया की वेबसाइट, वनप्लस ऐप और ऑफलाइन स्टोर्स पर 17 दिसंबर से इस सेल का फायदा मिलेगा।
इस दिन कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन्स से लेकर वनप्लस टीवी, पावरबैंक और ऑडियो गैजेट्स पर भी बड़ी छूट मिलने वाली है।
डिस्काउंट
अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ऑफर
वनप्लस 8T स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये और वनप्लस 8 सीरीज के डिवाइसेज पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट अमेजन से खरीदने पर मिलेगा।
डिस्काउंट पाने के लिए एचडीएफसी बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करना होगा।
कंपनी का कहना है कि चुनिंदा वनप्लस ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
इसका ऑफर का फायदा 17 और 18 दिसंबर को अमेजन या फ्लिपकार्ट से ऑडियो डिवाइसेज खरीदने पर मिलेगा।
डीटेल्स
वनप्लस स्टोर और ऐप पर भी छूट
वनप्लस का कहना है कि 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट एचडीएफसी बैंक कार्ड्स से भुगतान या ईएमआई विकल्प के साथ भी मिलेगा।
ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में चुनिंदा अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड्स से फोन खरीदते वक्त भुगतान करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा।
वनप्लस स्टोर ऐप से नया फोन खरीदने वालों को कंपनी 500 रुपये का डिस्काउंट वाउचर दे रही है।
सेल में वनप्लस पावरबैंक भी केवल 777 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
नया प्लान
वनप्लस रेड केबल लाइफ का फायदा
कंपनी अपने रेड केबल प्रो प्लान्स में नया 'वनप्लस रेड केबल लाइफ' भी लेकर आई है।
वनप्लस रेड केबल लाइफ का फायदा उठाने के लिए आपको 999 रुपये खर्च करने होंगे।
बदले में कंपनी के डिवाइसेज पर 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी, 12 महीने के लिए 50GB क्लाउड स्टोरेज और बेहतर सर्विस यूजर्स को मिलती है।
यह प्लान लेने वालों को अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी फ्री में मिल रही है।
स्पेशल ऑफर
रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए ऑफर्स
जिन लोगों के पास रेड केबल क्लब मेंबरशिप है और वे वनप्लस 3 या इसके बाद (वनप्लस 6T तक) के वनप्लस फोन को वनप्लस 8 सीरीज या वनप्लस 8T से अपग्रेड कर रहे हैं, उन्हें रेड केबल केयर मेंबरशिप और वनप्लस पावरबैंक फ्री मिलेगा।
10 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच रेड केबल क्लब में शामिल लोगों को कोई भी वनप्लस फोन वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर से खरीदने पर रेड केबल केयर मेंबरशिप (कीमत 2,499 रुपये) केवल 99 रुपये में मिलेगी।
ऑफलाइन स्टोर
कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स पर खास डिस्काउंट
17 दिसंबर को वनप्लस के ऑफलाइन एक्सपीरियंस स्टोर्स से वनप्लस 8T खरीदने वाले पहले 10 कस्टमर्स को 3,000 रुपये के एक्सेसरीज कूपन्स मिलेंगे।
इसी तरह 11वें से 30वें कस्टमर को 2,000 रुपये और 31वें से 70वें कस्टमर को 500 रुपये के एक्सेसरीज कूपन्स मिलेंगे।
ऑफलाइन स्टोर में भी एचडीएफसी बैंक कार्ड स भुगतान करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।
पुराना फोन एक्सचेंज कर नया वनप्लस डिवाइस खरीदने वाले रेड केबल क्लब मेंबर्स को 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
वनप्लस टीवी
टीवी पर 4,000 रुपये तक की छूट
सेल के दौरान वनप्लस Y सीरीज के 32 इंच का 43 इंच डिस्प्ले साइज वाले टीवी खरीदने पर कंपनी 1,000 रुपये की छूट दे रही है।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ईएमआई या फिर डेबिट कार्ड ईएमआई से भुगतान करने पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट खरीददारों को मिलेगा।
अगर आप पुराना वनप्लस फोन रिपेयर करवाना चाहते हैं तो 17 दिसंबर को कंपनी कोई सर्विस फीस भी नहीं ले रही है।