शाओमी Mi 10i की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, तीन सप्ताह में हुई 400 करोड़ रुपये की सेल
कुछ समय पहले लॉन्च हुए शाओमी के नए स्मार्टफोन Mi 10i 5G की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। इसे 7 जनवरी को देश में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था और महज तीन सप्ताहों में इसकी 400 करोड़ रुपये की बिक्री हो चुकी है। इसलिए यह कंपनी का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि यह हैंडसेट जनवरी में सबसे ज्यादा सर्च होने वाला स्मार्टफोन भी है।
स्मार्टफोन में दी गई 6.67 इंच की डिस्प्ले
इसमें दिए गए दमदार प्रोसेसर और शानदार फीचर्स के कारण इसे काफी पसंद किया जा रहा है। अगर इसकी डिजाइन की बात करें तो शाओमी Mi 10i 5G तीन कलर ऑप्शन्स में आता है। इसके अलावा यह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.67 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
शाओमी Mi 10i 5G स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ-साथ डुअल टोन LED फ्लैश लगा हुआ है। इसके अलावा यह 16MP का सिंगल फ्रंट कैमरा से लैस है। इसका रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वहीं, इसका ऑन स्क्रीन कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
स्मार्टफोन में दिया गया दमदार प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 750G 5G ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है। बता दें कि शाओमी का नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। इसमें 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 33W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,820mAh की दमदार बैटरी से लैस है।
स्मार्टफोन में दिए गए कई सेंसर्स
शाओमी Mi 10i 5G स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिए गए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा शाओमी का यह स्मार्टफोन USB टाइप C 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS और GNSS जैसे फीचर्स से लैस है।
क्या है कीमत?
शाओमी Mi 10i 5G को भारत में किफायती दाम में लॉन्च किया था। इसके शुरुआती वेरिएंट 6GB RAM के साथ 64GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये और 8GB RAM के साथ 128GB के स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।