मास्क के साथ काम नहीं करती फेस ID, अगले आईफोन में बदलाव करेगी ऐपल

साल 2020 में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी फैली और मास्क लगाना जरूरत बन गया। इसका नुकसान टेक कंपनी ऐपल को उठाना पड़ा क्योंकि उसके नए आईफोन मॉडल्स में ऑथेंटिकेशन के लिए फेस ID का विकल्प मिलता है। मास्क लगा होने के चलते फेस ID यूजर्स का चेहरा स्कैन नहीं कर पाती और उन्हें बार-बार पासवर्ड एंटर करना पड़ता है। हालांकि, नए आईफोन मॉडल्स में ऐपल कुछ बदलाव करने वाली है, जिससे यह दिक्कत खत्म हो जाएगी।
MacRumours की रिपोर्ट में बर्कले के एनालिस्ट एंड्र्यू गार्डिनर के हवाले से कहा गया है कि साल 2021 में लॉन्च होने वाले आईफोन मॉडल्स में टच ID की वापसी हो सकती है। पुराने आईफोन मॉडल्स में कंपनी फिंगरप्रिंट स्कैन कर ऑथेंटिकेशन के लिए टच ID देती थी, जिसकी जगह साल 2017 के बाद फेस ID ने ले ली। हालांकि, नया टच ID सिस्टम अलग से किसी बटन में ना देते हुए, डिस्प्ले के अंदर दिया जा सकता है।
नए डिवाइस में टच ID देने के लिए कैलिफोर्निया की टेक कंपनी के पास पावर बटन का विकल्प भी है, यानी कि टच ID को पावर बटन के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर भी टच ID दी जा सकती है। हालांकि, फोन के डिस्प्ले के अंदर टच ID सेंसर होना इसका ऐक्सेस सबसे ज्यादा आसान बना देगा और लेटेस्ट आईफोन्स में OLED स्क्रीन्स होने के चलते ऐसा करना आसान हो गया है।
कंपनी की कोशिश होगी कि मास्क लगाने जैसी स्थितियों में यूजर्स को ऑथेंटिकेशन का दूसरा विकल्प दिया जाए। फिलहाल साफ नहीं है कि ऐपल इसके लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर इस्तेमाल करेगी या फिर ऑप्टिकल स्कैनर देगी। रिसर्च नोट में कहा गया है, "हम फिंगरप्रिंट-अंडर-ग्लास का एडॉप्शन भी देख रहे हैं, जो 2H21 आईफोन्स में 3D सेंसिंग आसान बनाने के लिए मिल सकता है और नए सिक्योरिटी फीचर की तरह काम करेगा।"
आईफोन मॉडल्स में सबसे ऊपर मिलने वाली नॉच का साइज भी साल 2021 में कम किया जा सकता है। आईफोन X के बाद से अब तक सभी आईफोन मॉडल्स एक जैसी नॉच के साथ आए हैं लेकिन इस साल कंपनी 'मौजूदा लाइट सिस्टम का ज्यादा टाइट इंटीग्रेटेड वर्जन' दे सकती है। हालांकि, एनालिस्ट की मानें तो नॉन-प्रो वेरियंट्स पर LiDAR सेंसर मिलना जरूरी नहीं है और कुछ फीचर्स केवल प्रो मॉडल्स में ही मिलेंगे।