
सस्ते एयरपॉड्स मैक्स ला सकती है ऐपल, सामने आई कीमत
क्या है खबर?
ऐपल ने दिसंबर महीने में कंपनी के पहले ओवर-द-एयर प्रीमियम हेडफोन्स एयरपॉड्स मैक्स लॉन्च किए हैं।
कंपनी इन हेडफोन्स का एक सस्ता मॉडल ला सकती है, जिसकी बॉडी मेटल के बजाय प्लास्टिक से बनी होगी।
नए लीक्स में सस्ते एयरपॉड्स मैक्स की कीमत भी सामने आई है और कहा गया है कि इन्हें ओरिजनल एयरपॉड्स मैक्स से आधी कीमत पर उतारा जा सकता है।
हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से ऐसे डिवाइस की जानकारी अब तक साझा नहीं की है।
लीक्स
हल्के होंगे नए एयरपॉड्स मैक्स
LeaksApplePro नाम के टिप्सटर ने सस्ते एयरपॉड्स मैक्स से जुड़ी जानकारी साझा की है और कहा है कि ऐपल प्लास्टिक बॉडी वाले हेडफोन्स पर काम कर रही है।
नए हेडफोन्स प्लास्टिक बॉडी के साथ आएंगे, इसका मतलब है कि मेटल बॉडी वाले एयरपॉड्स मैक्स के मुकाबले इनका वजन भी कम होगा। मौजूदा एयरपॉड्स मैक्स का वजन करीब 384 ग्राम है।
साफ है कि ऐपल ऑडियो प्रोडक्ट्स के मार्केट पर भी कब्जा जमाने की प्लानिंग कर रही है।
कीमत
इतनी हो सकती है कीमत
रिपोर्ट की मानें तो सस्ते एयरपॉड्स मैक्स मॉडल की कीमत करीब 349 डॉलर हो सकती है, जो लगभग 25,500 रुपये है।
हाल ही में एयरपॉड्स मैक्स को भारतीय मार्केट में 59,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ऐसे में नए हेडफोन्स लगभग आधी कीमत पर आ सकते हैं।
अफॉर्डेबल कीमत पर आने वाले हेडफोन्स में ऐपल कुछ फीचर्स भी कम कर सकती है और संभव है कि इनमें ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट यूजर्स को ना मिले।
स्पेसिफिकेशंस
मिलेगा ऐपल का H1 चिप
सस्ते एयरपॉड्स मैक्स में कंपनी का H1 चिप दिया जा सकता है, जिसके साथ एडॉप्टिव EQ, ट्रांसपैरेंसी मोड और स्पाशियल ऑडियो ऑप्शंस मिल सकते हैं।
इसके साथ ही यूजर्स को नए हेडफोन्स और आईफोन, मैक या आईपैड जैसे ऐपल डिवाइसेज के साथ अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी।
हालांकि, देखना होगा कि सस्ते हेडफोन्स ओरिजनल एयरपॉड्स मैक्स की तरह इसमें भी सिंगल चार्ज पर 20 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम (ANC ऑन रहने पर) मिलेगा या नहीं।
लॉन्च
कब लॉन्च हो सकते हैं सस्ते एयरपॉड्स मैक्स?
ऐपल 2021 की पहली छमाही में शायद ही कोई ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च करे।
कंपनी के ज्यादातर लॉन्च इवेंट साल की दूसरी छमाही में होते हैं और इस साल भी ऐसा ही हो सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल नेक्स्ट-जेनरेशन एयरपॉड्स TWS इयरफोन्स पर भी काम कर रही है, जिसे 2021 में लॉन्च किया जाएगा।
फिलहाल, ऐपल ने सस्ते एयरपॉड्स मैक्स या फिर नए एयरपॉड्स TWS से जुड़ी जानकारी की पुष्टि नहीं की है।
एयरपॉड्स मैक्स
ऐसे हैं ओरिजनल एयरपॉड्स मैक्स
ऐपल ने दिसंबर, 2020 के दूसरे सप्ताह में एयरपॉड्स मैक्स हेडफोन्स लॉन्च किए हैं और इनमें प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
एयरपॉड्स मैक्स में स्टेनलेस स्टील बॉडी और टेलिस्कोपिंग आर्म्स के साथ एल्युमिनियम कप्स दिए गए हैं।
कंपनी की H1 चिप के साथ ढेरों ऑडियो फीचर्स और सीरी असिस्टेंट का सपोर्ट भी इनमें मिलता है।
हालांकि, मेटल डिजाइन की वजह से ड्राइवर्स में पसीने की बूंदें और नमी जमा होने की शिकायत कई यूजर्स की ओर से सामने आई है।