मजबूती के टेस्ट में पास हुए दो मुड़ने वाले ऐपल आईफोन्स- रिपोर्ट
ऐपल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मामले में बेशक सैमसंग और हुवाई जैसी कंपनियों से पीछे है, लेकिन दमदार फोल्डेबल आईफोन लेकर आएगी। GizmoChina की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल के दो फोल्डेबल आईफोन्स ने हाल ही में फॉक्सकॉन ड्यूरेबिलिटी टेस्ट पास किया है। किसी मुड़ने वाले डिवाइस की मजबूती को लेकर पहला सवाल उठता है और ऐपल यहां कोई गलती नहीं करना चाहेगी। ऐपल जिन डिजाइन्स पर काम कर रही है, उनकी मजबूती को हरी झंडी मिल चुकी है।
मुड़ने वाले ऐपल आईफोन्स
सबसे पहले UDN ने फॉक्सकॉन के ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में दो ऐपल आईफोन्स देखे थे। दोनों ही नए आईफोन्स स्पेसिफिकेशंस के मामले में खास हैं और उनमें मिलने वाला फोल्डेबल मैकेनिज्म मौजूदा मुड़ने वाले डिवाइसेज को पीछे छोड़ता है। हालांकि, मुड़ने वाले आईफोन्स का हिंज सैमसंग की फोल्ड सीरीज के डिवाइसेज या फिर गैलेक्सी Z फ्लिप से इंस्पायर हो सकता है। आसान भाषा में समझें तो एक फोन किताब की तरह तो दूसरा फ्लिप फोन्स की तरह फोल्ड होता है।
अभी शुरुआती चरण में हैं फोन
रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ही मुड़ने वाले आईफोन्स फिलहाल प्रोटोटाइप हैं, यानी कि यह मुड़ने वाला आईफोन तैयार करने का शुरुआती चरण है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सकॉन टेस्ट में इन आईफोन्स का केवल चेसिस और डिस्प्ले ही टेस्ट किया गया। UDN की रिपोर्ट में कहा गया है कि बेशक ऐपल दो डिजाइन टेस्ट कर रही है लेकिन किसी एक को ही मार्केट में उतारा जाएगा।
मार्केट में कब आएंगे मुड़ने वाले आईफोन्स?
जिस तरह फोल्डेबल आईफोन से जुड़ी अफवाहें और लीक्स सामने आ रहे हैं, कोई हैरानी नहीं होगी अगर ऐपल इस साल के आखिर में पहला फोल्डेबल डिवाइस ले आए। हालांकि, कंपनी सॉफ्टवेयर में भी मुड़ने वाले डिजाइन के हिसाब से कुछ बदलाव कर सकती है। ऐसा है तो ऐपल टेस्टिंग के लिए पूरा वक्त लेगी और अगले साल या फिर 2023 की शुरुआत में पहला फोल्डेबल आईफोन मार्केट में आ सकता है।
सैमसंग और LG से खरीदे डिस्प्ले
फोल्डेबल आईफोन में जो मुड़ने वाला डिस्प्ले मिलेगा, ऐपल वह सैमसंग या LG से खरीद सकता है। लीक्स में कहा गया है कि टेस्टिंग के लिए ऐपल ने इन्हीं दोनों कंपनियों से फोल्डेबल डिस्प्ले मंगवाए हैं। फिलहाल केवल सैमसंग, मोटोरोला और हुवाई की ओर से मुड़ने वाले फोन मार्केट में लॉन्च किए गए हैं और 2021 में ऐपल के अलावा शाओमी और LG जैसी कंपनियां भी इस ग्रुप का हिस्सा बन सकती हैं।