सामने आई आईफोन SE 2021 की तस्वीरें, जून के बाद हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
ऐपल इस साल एक नया मोबाइल आईफोन SE 2021 लाने करने की तैयारी में है।
हाल ही में इसके डिजाइन को लेक जानकारी सामने आई है। अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर खुलासा नहीं किया है। हालांकि, खबरों के अनुसार आईफोन SE 2021 को जून तक लॉन्च नहीं किया जाएगा।
डिजाइन के अलावा इसके फीचर्स के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं।
आइये, जानें किन फीचर्स से लैस होगा यह नया आईफोन।
जानकारी
आईफोन में मिलेगी 5.4 इंच की डिस्प्ले
सामने आई तस्वीरों के अनुसार ऐपल SE 3 यानी SE 2021 में बेजल लेस डिस्प्ले दी जा सकती है।
इसके साथ ही इसमें पंच होल भी दिया जा सकता है। इसमें आईफोन 12 की तरह ही फ्लैट फ्रेम देखने को मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन SE 2021 5.4 इंच की IPS LCD डिस्प्ले से लैस होगा।
कैमरा सेटअप
कैसा होगा कैमरा सेअटप?
ऐपल के इस अपकमिंग आईफोन में सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
आईफोन SE 2021 में 12MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है।
इसके साथ ही इसमें पीछे की तरफ LED फ्लैश भी लगा हुआ होगा।
इसके अलावा आईफोन SE 2021 में सेल्फी प्रेमियों के लिए 12MP का सिंगल फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा।
कैमरा सेटअप की इससे अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
फीचर्स
तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में होगा लॉन्च
बता दें कि ऐपल आईफोन SE 2021 में ऐपल A14 बायोनिक हेक्सा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।
इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जाएगा। पहले वेरिएंट में 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 64GB का स्टोरेज, दूसरे वेरिएंट में 128GB का स्टोरेज और तीसरे वेरिएंट में 256GB का स्टोरेज दिया जाएगा।
इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 2,821mAh की बैटरी दी जा सकती है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे ये ऑप्शन्स
आईफोन SE 2021 मोबाइल फोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, कंपास सेंसर और गायरोस्कोप सेंसर लगे हुए होंगे।
वहीं, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ऐपल के इस हैंडसेट में 4G सपोर्ट के साथ डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ और वाई-फाई भी दिया जाएगा।
इसके साथ ही आईफोन SE 2021 में 4G/3G/2G सपोर्ट, लाइटनिंग ऑडियो जैक और A-GPS, ग्लोनास जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
आईफोन SE 2021 की कीमत की सटीक जानकारी तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। हालांकि, खबरों और इसमें दिए जाने वाले फीचर्स के अनुसार इसे कंपनी 45,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है।