सोने के एयरपॉड्स मैक्स बनाएगी यह कंपनी, कीमत 78 लाख रुपये से ज्यादा
ऐपल ने पिछले महीने अपने पहले ओवर-द-इयर हेडफोन्स एयरपॉड्स मैक्स लॉन्च किए हैं और रशियन कंपनी कैवियार इन्हें खास लुक देने वाली है। एयरपॉड्स मैक्स को ऐपल ने प्रीमियम सेगमेंट में उतारा है और भारत में इनकी कीमत 59,990 रुपये रखी गई है। कैवियार सोने और क्रोकोडाइल लेदर से एयरपॉड्स मैक्स कस्टमाइज करने वाली है, जिसके बाद इसकी कीमत करीब 10 गुना तक बढ़ जाएगी। कंपनी इनके लिमिटेड यूनिट्स ही डिजाइन करने वाली है।
लगा होगा 18 कैरेट सोना
रूस की कंपनी कैवियार स्मार्टफोन्स और गैजेट्स को कस्टमाइज कर उनके लग्जरी एडिशन तैयार करती है। कैवियार लिमिटेड एडिशन ऐपल एयरपॉड्स मैक्स पर 18 कैरेट सोने की कोटिंग होगी और इसका बाकी हिस्सा क्रोकोडाइल लेदर से कवर किया जाएगा। अंदर से सारे स्पेसिफिकेशंस ऐपल एयरपॉड्स मैक्स जैसे होंगे और इसमें भी हाई-क्वॉलिटी ऑडियो के लिए ऐपल H1 चिप मिलेगा। कंपनी सोने की कोटिंग वाले हेडफोन्स ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शंस में यूजर्स के लिए लेकर आएगी।
78 लाख रुपये से ज्यादा कीमत
कैवियार के लग्जरी हेडफोन्स की कीमत लगभग 1,08,000 डॉलर (करीब 78,93,963 रुपये) हो सकती है। कंपनी इन हेडफोन्स के बहुत कम यूनिट्स लाने वाली है, यानी कि हर कोई इन्हें नहीं खरीद पाएगा। कैवियार ब्लैक और वाइट कलर के केवल एक-एक कस्टमाइज्ड यूनिट तैयार करेगी। यानी कि केवल दो लोग ही गोल्ड-प्लेटेड एयरपॉड्स मैक्स खरीद सकेंगे। मतलब साफ है कि कंपनी केवल कुछ खास बनाकर दिखाना चाहती है और ढेरों यूनिट्स तैयार नहीं करेगी।
और भी गैजेट्स डिजाइन करेगी कैवियार
रूस की कस्टम लग्जरी डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी ने अपने आगे के प्लान्स भी बताए हैं और 2021 में कई गैजेट्स के लग्जरी एडिशन डिजाइन करने वाली है। कैवियार नाइकी एयर जॉर्डन जूतों, हाल ही में लॉन्च सोनी प्लेस्टेशन 5 और इसी महीने लॉन्च होने वाले सैमसंग गैलेक्सी S21 के स्पेशल एडिशन वेरियंट्स भी लॉन्च करेगी। इन डिवाइसेज को भी कंपनी सोने और क्रोकोडाइल लेदर की मदद से तैयार कर सकती है।
हाथ से तैयार होते हैं लग्जरी डिवाइस
कैवियार जितने भी लग्जरी स्मार्टफोन्स और गैजेट्स को कस्टमाइज करती है, उन्हें मशीन के अलावा हाथ से भी डिजाइन किया जाता है। यही वजह है कि केवल एक यूनिट तैयार होने में अच्छा खासा वक्त और मेहनत लगती है।