
अब मास्क लगाकर भी अनलॉक कर पाएंगे आईफोन, ऐपल ला रही है नया अपडेट
क्या है खबर?
आईफोन X और इसके बाद लॉन्च आईफोन मॉडल्स से ऐपल ने टच ID हटाकर यूजर्स को केवल फेस ID ऑथेंटिकेशन का विकल्प दिया है।
फेस ID आईफोन अनलॉक करने का आसान तरीका है, लेकिन 2020 में आई कोरोना वायरस महामारी ने यूजर्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
लोग वायरस से बचने के लिए मास्क लगा रहे हैं और मास्क के साथ फेस ID फीचर काम नहीं करता। ऐपल इस दिक्कत को नए iOS 14.5 अपडेट में दूर कर सकती है।
रिपोर्ट
अनलॉक करने के लिए जरूरी शर्त
पॉकेट लिंट के अनुसार, iOS 14.5 डिवेलपर बीटा वर्जन में पाया है कि ऐपल मास्क पहनकर आईफोन अनलॉक करने का विकल्प दे सकती है। हालांकि, इस फीचर का फायदा उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जिनके पास ऐपल वॉच है।
आईफोन अनलॉक करने के लिए चेहरे के सामने लाते ही यूजर को ऐपल वॉच पर हैप्टिक फीडबैक मिलेगा, जो इस बात का इशारा होगा कि आईफोन अनलॉक हो गया है।
इसके लिए ऐपल वॉच और आईफोन दोनों का पास होना जरूरी है।
पासकोड
कई बार पूछा जाएगा पासकोड
The Verge की रिपोर्ट में कहा गया है कि जब यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करेंगे तो ऐपल कुछ घंटों के अंतराल पर पासकोड पूछता रहेगा।
साथ ही इस फीचर के काम करने के लिए ऐपल वॉच का अनलॉक होना भी जरूरी है।
दरअसल, ऐपल पहली बार ऐसा फीचर नहीं ला रही है और यह मैक के ऐपल वॉच अनलॉकिंग फीचर से मिलता-जुलता है।
यूजर्स ऐपल वॉच की मदद से अपना मैक सिस्टम इसी तरह अनलॉक कर सकते हैं।
लिमिट्स
यहां काम नहीं करेगा नया फीचर
आपका आईफोन अनलॉक करने के अलावा ऐपल वॉच की मदद से ऐपल-पे पर भुगतान किए जा सकेंगे।
हालांकि, नए फीचर की कुछ लिमिट्स हैं और ऐप स्टोर पर पेमेंट करते वक्त, आईट्यून्स स्टोर पर और सफारी पासवर्ड ऑटोफिल के साथ यह काम नहीं करेगा।
ऐपल बड़े पेमेंट्स और पासवर्ड्स से जुड़ी सेंसिटिव जानकारी बिना पूरी तरह ऑथेंटिकेशन के शेयर नहीं कर सकती, इसलिए नए फीचर की सीमाएं तय की गई हैं।
जानकारी
कब मिलेगा नया अपडेट?
नए फीचर का फायदा सिर्फ उन्हीं आईफोन यूजर्स को मिलेगा, जो ऐपल वॉच इस्तेमाल करते हैं। कई बार आईफोन अनलॉक करने वाले ऐसे यूजर्स के लिए यह बेहतर विकल्प है। ऐपल नए iOS 14.5 अपडेट को मार्च में या इसके बाद रिलीज कर सकती है।