ऐपल आईफोन यूजर्स को मिलने लगा iOS 15 अपडेट, मिलेंगे ये नए और काम के फीचर्स
क्या है खबर?
ऐपल ने पिछले सप्ताह लेटेस्ट आईफोन 13 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें यूजर्स को iOS 15 सॉफ्टवेयर मिलेगा।
दूसरे आईफोन यूजर्स के लिए भी नया iOS 15 अपडेट रिलीज कर दिया गया है और वे सेटिंग्स में जाकर नया अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं।
iOS 15 के साथ यूजर्स को ढेरों नए फीचर्स दिए गए हैं और यूजर्स इंटरफेस में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।
आइए जानते हैं, इस अपडेट के बाद यूजर्स को कौन से नए फीचर्स मिलेंगे।
फीचर्स
अपडेट के बाद दिखेंगे कई बदलाव
डिवाइस में iOS 15 अपडेट इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
इसमें रीडिजाइन्ड और ऑर्गनाइज्ड नोटिफिकेशंस के अलावा मैप्स ऐप में कई बदलाव किए गए हैं और बिल्कुल नई वेदर ऐप iOS 15 में मिलेगी।
सफारी ब्राउजर में एक्सटेंशंस के अलावा i-क्लाउड+ को इसका हिस्सा बनाया गया है।
कुछ प्राइवेसी फीचर्स के अलावा फोटोज ऐप और हेल्थ ऐप में भी UI से जुड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
शेयरप्ले
फेसटाइम में शेयरप्ले का सपोर्ट मिला
कंपनी ने फेसटाइम कॉलिंग फीचर में iOS 15 के साथ कई सुधार किए हैं।
आईफोन यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग का दूसरा नाम बन चुके फेसटाइम को स्पेशल ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है।
नए शेयरप्ले फीचर की मदद से यूजर्स दूसरों के साथ स्क्रीन शेयर कर पाएंगे और कंटेंट देखने या म्यूजिक सुनने जैसे काम कर सकेंगे।
इसके अलावा अब एंड्रॉयड और विंडोज यूजर्स को भी फेसटाइम कॉल्स से जोड़ा जा सकेगा।
मोड
'डू नॉट डिस्टर्ब' और फोकस मोड मिले
ऐपल ने आईफोन सॉफ्टवेयर में नया फोकस मोड भी शामिल किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अलग-अलग पर्सनल और प्रोफेशनल प्रोफाइल्स बना सकेंगे।
आईफोन यूजर्स चुन सकेंगे कि फोकस मोड ऑन होने पर वे किन ऐप्स के नोटिफिकेशंस देखना चाहते हैं।
नोटिफिकेशंस में बदलाव करते हुए ऐपल नोटिफिकेशंस समरी फीचर भी लेकर आई है, जो सभी जरूरी नोटिफिकेशंस एकसाथ दिखा देता है।
सारे नोटिफिकेशंस एकसाथ म्यूट करने का विकल्प देते हुए कंपनी 'डू नॉट डिस्टर्ब' मोड भी लेकर आई है।
लाइव टेक्स्ट
रियल वर्ल्ड टेक्स्ट कॉपी करने का विकल्प
नए अपडेट में लाइव टेक्स्ट फीचर भी मिलेगा, जो हाथ से लिखे या प्रिंटेड टेक्स्ट को कॉपी-पेस्ट करने का विकल्प देगा।
यूजर्स को डिवाइस का कैमरा टेक्स्ट पर पॉइंट करना होगा और हाइलाइट होने के बाद टेक्स्ट को आसानी से कॉपी किया जा सकेगा।
ऐपल की मानें तो सात भाषाओं को सपोर्ट करने वाला यह फीचर 'डीप न्यूरल नेटवर्क' का इस्तेमाल वेब और सिस्टम में मौजूद फोटोज को स्कैन करने के लिए करता है।
बदलाव
मैप्स से लेकर मेमोरीज तक में बदलाव
ऐपल ने अपनी नेविगेशन सर्विस में भी कुछ बदलाव किए हैं। क्रॉसवॉक्स और बाइक लेन्स जैसी जानकारियां दिखाने के अलावा कुछ शहरों में ऐपल 3D सिटी एक्सपीरियंस भी शामिल कर रही है।
नए अपडेट में स्पॉटलाइट यूनिवर्सल सर्च फीचर भी दिया गया है, जिससे फोटो कलेक्शन से कोई फोटो सर्च की जा सकेगी।
वहीं, मेमोरीज फीचर के साथ मेमोरीज वीडियोज में अपने आप ऐपल म्यूजिक ऐड हो जाएगा और बेहतर वीडियोज दिखेंगे।
प्राइवेसी
यूजर्स को मिलेगी प्राइवेसी रिपोर्ट
लगातार यूजर्स प्राइवेसी पर फोकस कर रही ऐपल ने नए प्राइवेसी कंट्रोल्स शामिल किए हैं।
सीरी ऑडियो रिक्वेस्ट्स अब डिवाइस से प्रोसेस होंगी, यानी कि यूजर्स के ऑडियो क्लाउड पर नहीं भेजे जाएंगे।
प्राइवेसी प्रोटेक्शन के साथ यूजर्स का IP एड्रेस, लोकेशन वगैरह की जानकारी छिपी रहेगी।
iOS 15 में मिलने वाली ऐप प्राइवेसी रिपोर्ट के साथ यूजर्स देख पाएंगे कि ऐप उनकी ओर से दी गई परमिशन का इस्तेमाल कैसे कर रही है।
मल्टीटास्किंग
मल्टीटास्टिंग करना होगा आसान
iOS 15 में मिलने वाले मल्टीटास्किंग फीचर के साथ अब एक ऐप से दूसरी ऐप में फाइलें असानी से ड्रैग कर ट्रांसफर की जा सकेंगी।
अपडेट मिलने के बाद यूजर्स आईफोन में मौजूद अलग-अलग ऐप्स के बीच इमेजेस, सेलेक्टेड टेक्स्ट, फाइल्स और दूसरा कंटेंट ड्रैग कर सकेंगे।
ऐसा फीचर यूजर्स को पहले ऐपल आईपैड्स में मिलता रहा है और अब आईफोन्स में भी दिया गया है।
फीचर के साथ टेक्स्ट कॉपी-पेस्ट करना भी पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा।
मॉडल्स
इन आईफोन्स मॉडल्स के लिए आया अपडेट
लेटेस्ट आईफोन 13 सीरीज के सभी मॉडल्स के अलावा आईफोन 12 और आईफोन 11 लाइनअप के सभी डिवाइसेज iOS 15 अपडेट पाने वाले आईफोन्स की लिस्ट में शामिल हैं।
कंपनी छह साल पुराने आईफोन 6s और आईफोन 6s प्लस मॉडल्स से लेकर आईफोन X सीरीज के मॉडल्स तक को नया अपडेट देगी।
इसके अलावा अफॉर्डेबल आईफोन SE (फर्स्ट और सेकेंड जेनरेशन) और आईपॉड टच को भी नया अपडेट दिया जाएगा।