Page Loader
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द आ रही है क्लबहाउस ऐप, डिवेलपर ने दिखाया इंटरफेस

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द आ रही है क्लबहाउस ऐप, डिवेलपर ने दिखाया इंटरफेस

Apr 13, 2021
06:30 pm

क्या है खबर?

ऑडियो ऐप क्लबहाउस लगातार चर्चा में बनी हुई है और iOS पर उपलब्ध इस ऐप के 60 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं। क्लबहाउस को-फाउंडर पॉल डेविडसन ने बीते दिनों एंड्रॉयड ऐप लाने की बात कही थी और अब फिर क्लबहाउस एंड्रॉयड ऐप से जुड़े संकेत मिल रहे हैं। ऐप की डिवेलपर टीम्स में शामिल एक मेंबर ने ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिनसे पता चलता है कि एंड्रॉयड ऐप लॉन्च होने के लिए लगभग तैयार है।

इंटरफेस

डिवेलपर ने शेयर किया एंड्रॉयड ऐप इंटरफेस

क्लबहाउस एंड्रॉयड ऐप डिवेलपर मोपेवा ऑगुनडाइप ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में क्लबहाउस ऐप पर यूजर प्रोफाइल नजर आ रहा है और एक ही यूजर इंटरफेस दोनों स्क्रीनशॉट्स में दिख रहा है। स्क्रीन में सबसे ऊपर दिख रहे नोटिफिकेशन पैनल से समझा जा सकता है कि यह ऐप एंड्रॉयड डिवाइस पर काम कर रही है। दूसरी इमेज की प्रोफाइल बायो में 'सेंट फ्रॉम माय पिक्सल' लिखा नजर आ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर शेयर किए स्क्रीनशॉट्स

इंतजार

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब आएगी ऐप?

क्लबहाउस ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कब लॉन्च होगी, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। नए लीक्स और स्क्रीनशॉट्स के हिसाब से इस ऐप को 2021 की दूसरी तिमाही में ही रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए क्लबहाउस ऐप लाने के लिए कंपनी को कई सेवाएं बेहतर करनी होंगी और सर्वर क्षमता बढ़ानी होगी क्योंकि iOS के मुकाबले एंड्रॉयड यूजर्स कई गुना ज्यादा है।

स्कैम

फेक क्लबहाउस ऐप के जरिए स्कैम

इनवाइट-ओनली ऐप क्लबहाउस का इंतजार ढेरों एंड्रॉयड यूजर्स कर रहे हैं, इसलिए स्कैम करने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद फेक क्लबहाउस ऐप सामने आई थी, जो दरअसल ब्लैकरॉक मालवेयर यूजर्स के फोन में इंस्टॉल कर रही थी। यह मालिशियस ऐप करीब 450 ऐप्स के लॉगिन डीटेल्स चोरी कर सकती थी और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी बायपास कर सकती थी। अब इसे प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।

जानिए

क्या है क्लबहाउस ऑडियो चैटिंग ऐप?

किसी दूसरी चैटिंग ऐप की तरह क्लबहाउस पर भी चैट कर सकते हैं लेकिन उन्हें ऑडियो का विकल्प मिलता है। ऐप में ऑडियो रूम्स बनाकर किसी एक विषय पर चर्चा की जा सकती है। रूम जॉइन करने पर उन यूजर्स की बातें सुनाई देती हैं, जो आपस में किसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं और आप उसका हिस्सा बन सकते हैं। क्लबहाउस इनवाइट-ओनली ऐप है, यानी कि मौजूदा यूजर का इनवाइट मिलने पर ही आप इससे जुड़ सकते हैं।