Page Loader
PUBG को टक्कर देने आया कॉल ऑफ ड्यूटी, एक अक्तूबर से मोबाइल पर खेल सकेंगे

PUBG को टक्कर देने आया कॉल ऑफ ड्यूटी, एक अक्तूबर से मोबाइल पर खेल सकेंगे

Sep 19, 2019
07:40 pm

क्या है खबर?

अगर आप मोबाइल पर गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कॉल ऑफ ड्यूटी का एंड्रॉयड और iOS वर्जन एक अक्तूबर से लाइव हो रहा है। यह गेम पूरी तरह फ्री होगा और इसमें मैन वर्जन के सारे फीचर होंगे। इसके अलावा इसमें बैटल रॉयल मोड, मैप्स और नए कैरेक्टर होंगे। इसमें आपको PUBG जैसे तमाम फीचर मिलेंगे। अगर आप PUBG से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आपके लिए नया गेम उपलब्ध होगा।

गेम

गेम में मिलेंगे ये मोड और मैप्स

इस गेम की कंपनी एक्टिविजन ने बताया है कि इस गेम में क्रैश, हाईजैक्ड और न्यूकटॉउन जैसे मैप्स होंगे। इसके अलावा टीम डेथमैच, फ्री-फॉर-ऑल और सर्च एंड डिस्ट्रॉय जैसे गेमप्ले मोड होंगे। एक्टिविजन का कहना है कि नया गेम क्लासिक मॉडर्न वारफेयर और ब्लैक ऑप्स सीरीज का अनुभव देगा। यूजर्स इसमें जॉहन "सोप", मैक्टविश और साइमन जैसे कैरेक्टर्स को अनलॉक कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को कस्टमाइज कंट्रोल स्कीम मिलेगी।

फीचर

ये होंगी गेम की खास बातें

PUBG जैसे बैटल रॉयल गेम्स खेलने वालों के लिए कॉल ऑफ ड्यूटी का मोबाइल बैटल रॉयल मोडल 100 प्लेयर्स को सपोर्ट करेगा। गेमर्स के पास 4-मेंबर्स और 2-मेंबर्स टीम और सोलो खेलने का विकल्प होगा। इसमें गेमर्स को जमीन, समुद्र और हवा में लड़ने का मौका मिलेगा। दूसरे गेम्स की तरह इसमें भी गेमर्स हथियार और दूसरे उपकरण इकट्ठे कर सकते हैं और उन्हें फर्स्ट और थर्ड-पर्सन परस्पेक्टिव सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।

जानकारी

कंपनी की वेबसाइट पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू

इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। गेमर्स कंपनी की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

ट्विटर पोस्ट

एंड्रॉयड और iOS के लिए आएगा गेम

बयान

कंपनी ने कही यह बात

एक्टिविजन के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस प्लमर ने बताया, "हम आपके लिए असली कॉल ऑफ ड्यूटी गेमप्ले के साथ फर्स्ट-पर्सन एक्शन एक्सपीरियंस ला रहे हैं। हम क्रैश और क्रॉसफायर जैसे मॉडर्न वारफेयर मैप्स और न्यूकटॉउन और हाईजैक्ड जैसे ब्लैक ऑप्स मैप्स जैसे बेस्ट फ्रैंचाइजी एक टाइटल के साथ लेकर आए हैं।" उन्होंने कहा, "हमनें कई जगहों पर इसका ट्रायल किया है और इससे मिले नतीजों के आधार पर हमने इसमें सुधार किए हैं।"