अगले दो साल में मैक समेत सभी डिवाइसेज में फेस ID का सपोर्ट देगी ऐपल- रिपोर्ट
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल अपने सभी प्रोडक्ट्स में फेस ID ऑथेंटिकेशन का विकल्प यूजर्स को दे सकती है। नए एंट्री-लेवल आईफोन SE मॉडल से लेकर पावरफुल मैक सिस्टम्स तक सभी को यूजर्स फेस ID की मदद से अनलॉक कर पाएंगे। सामने आईं रिपोर्ट्स की मानें तो प्रीमियम टेक कंपनी ऐसा करने में अगले दो साल तक का वक्त ले सकती है। कंपनी अपने फेस ID ऑथेंटिकेशन सिस्टम को टच ID के मुकाबले एडवांस्ड मानती है।
टच ID के साथ कॉस्ट-कटिंग करती है ऐपल
ऐपल की ओर से फेस ID सपोर्ट देने की बात हाल ही में सामने आए न्यूजलेटर में ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन ने भी कही है। इसके अलावा उनके पावर ऑन न्यूजलेटर के लेटेस्ट एडिशन में उन्होंने कहा कि ऐपल नए इंटीग्रेशन के साथ सिर्फ बेहतर सुरक्षा और प्राइवेसी ही नहीं बल्कि नए ऑगमेंटेड रिएलिटी फीचर्स भी दे सकती है। हालांकि, फेस ID से सस्ता होने के चलते टच ID की मदद से कंपनी कॉस्ट कटिंग जरूर कर सकती है।
सभी डिवाइसेज में फेस ID से होंगे दो फायदे
मार्क ने बताया है कि ऐपल को आईफोन्स से लेकर मैक तक सभी में फेस ID देने पर दो फायदे होंगे। फेस ID के साथ टच ID के मुकाबले बेहतर सुरक्षा यूजर्स को मिलती है। इसके अलावा फेस ID यूजर्स को AR पर आधारित दूसरे फीचर्स मैक जैसे बड़े डिवाइसेज पर भी दे सकती है, जो टच ID के साथ नहीं मिल सकते। हालांकि, इस साल हुए नए मैक अपग्रेड में कंपनी ने टच ID का सपोर्ट ही दिया है।
कैमरा में ही फेस ID का इंटीग्रेशन
गर्मन ने न्यूजलेटर में यह भी कहा है कि कंपनी नए डिवाइसेज में फेस ID इनेबल्ड कैमरा दे सकती है। यानी कि टॉप ऑफरिंग में यूजर्स को बेजल-लेस डिस्प्ले इन-स्क्रीन कैमरा के साथ मिल सकता है, जो फेस ID ऑथेंटिकेशन का काम भी करेगा। अभी फेस ID के लिए ऐपल एक्सट्रा सेंसर इस्तेमाल करती है, जिसके चलते आईफोन्स में नॉच देना जरूरी हो जाता है। अगले कुछ साल में मैक सिस्टम नई फेस ID टेक्नोलॉजी के साथ आ सकते हैं।
मैक में फेस ID डेप्थ सेंसर के लिए जगह नहीं
ऐपल को अपने मैक सिस्टम्स में फेस ID देने में इसलिए दिक्कत हो रही है क्योंकि उनके बेहद पतला होने के चलते मौजूदा फॉर्म फैक्टर में फेस ID डेप्थ सेंसर के लिए जगह नहीं है। गर्मन की मानें तो यही वजह है कि इस साल लॉन्च हुए रीडिजाइन्ड 24-इंच i-मैक मॉडल्स में फेस ID अनलॉक का विकल्प यूजर्स को नहीं दिया गया। इसके अलावा कंपनी सीधे स्क्रीन्स में ही फेस ID एंबेड करने की कोशिश कर सकती है।
नए मैकबुक प्रो मॉडल्स पर काम कर रही है ऐपल
ऐपल इस साल सितंबर में नया मैकबुक प्रो लॉन्च कर सकती है। लीक्स की मानें तो इसमें मिनी-LED डिस्प्ले के अलावा 1080p वेबकैम वीडियो कॉल्स के लिए दिया जाएगा। सबसे बड़ा बदलाव मैकबुक प्रो से टच-बार हटाकर किया जा सकता है, जो साल 2016 से ही प्रो मॉडल्स में मिल रही है। इसके अलावा एनालिस्ट मिंग ची कुओ के मुताबिक, साल 2023 तक आईफोन मॉडल्स इन-स्क्रीन फेस ID के साथ आ सकते हैं।