साल 2023 में लॉन्च हो सकता है फोल्डेबल आईफोन, एनालिस्ट ने दिए संकेत
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को मार्केट में आए दो साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन पहला फोल्डेबल आईफोन लाने से पहले ऐपल पूरा वक्त लेना चाहती है। पिछले साल सामने आया था कि ऐपल दो फोल्डेबल आईफोन डिजाइन प्रोटोटाइप्स की टेस्टिंग कर रही है और इनमें से किसी एक को मार्केट में उतारा जाएगा। अब एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने दावा किया कि फोल्डेबल आईफोन साल 2023 में लॉन्च हो सकता है।
2023 में आएगा पहला मुड़ने वाला ऐपल डिवाइस
एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने MacRumors के लिए उन्होंने कहा है कि पहला फोल्डेबल आईफोन साल 2023 में लॉन्च हो सकता है। उन्होंने यह जानकारी एक 'इंडस्ट्री सर्वे' के आधार पर दी है और बताया है कि ऐपल के फोल्डेबल फोन्स का शिपमेंट 1.5 करोड़ से लेकर 2 करोड़ यूनिट्स तक जा सकता है। मिंग-ची कुओ ने पिछली रिपोर्ट्स में भी दावा किया था कि फाइनल फोल्डेबल आईफोन मार्केट में आने के लिए 2023 तक तैयार हो जाएगा।
मिल सकता है 8 इंच का बड़ा डिस्प्ले
फोल्डेबल आईफोन की लॉन्च टाइमलाइन के अलावा रिपोर्ट में कुछ फीचर्स की जानकारी भी दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो मुड़ने वाले आईफोन में 8 इंच तक का फोल्डेबल डिस्प्ले मिल सकता है। कंपनी सैमसंग डिस्प्ले का WQD+ फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले मेन स्क्रीन के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। इस डिवाइस में मिलने वाला DDI डिस्प्ले कंट्रोलर भी सैमसंग फाउंड्री के साथ दिया जाएगा। ऐपल इसमें खास सिल्वर नैनोवायर टच सॉल्यूशन दे सकती है।
क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होगा डिवाइस
फोल्डेबल आईफोन से जुड़ी जितनी जानकारी अब तक सामने आई है, उससे पता चला है कि ऐपल क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ने वाले डिजाइन पर भरोसा कर सकती है। लीक्स में कहा गया है कि ऐपल इस डिवाइस का नाम आईफोन फ्लिप रख सकती है और इसकी तुलना सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप से की जा रही है। दोनों डिवाइसेज का डिजाइन एकदूसरे से मिलता-जुलता हो सकता है, हालांकि ऐपल की कोशिश कुछ प्रीमियम फीचर्स इसमें शामिल करने की हो सकती है।
ढेर सारे कलर ऑप्शंस में आएगा फोन
पिछली अफवाहों में कहा गया है कि पहले फोल्डेबल डिवाइस को ऐपल आईफोन XR और आईफोन 12 जैसे कई फंकी कलर्स में ला सकती है। कंपनी खासकर युवा यूजर्स को लुभाने के लिए ऐसा कर सकती है, हालांकि इस डिवाइस की कीमत को लेकर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी। बेशक ऐपल ने फोल्डेबल डिवाइस से जुड़ा कोई संकेत अब तक नहीं दिया है लेकिन कंपनी सैमसंग और LG के फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ टेस्टिंग कर रही है।