भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी टॉप पर, पिछले साल बेचे चार करोड़ फोन
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट पिछले साल कोरोना महामारी के चलते बुरी तरह प्रभावित हुआ, लेकिन शाओमी ने अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है। कैनालिस (Canalys) की रिपोर्ट में सामने आया है कि साल 2019 में 14.8 करोड़ स्मार्टफोन्स यूनिट्स की सेल के मुकाबले 2020 में भारत में 14.5 करोड़ यूनिट्स की बिक्री हुई। इनमें से करीब चार करोड़ फोन्स की सेल शाओमी ने की है और कंपनी 28 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ टॉप पोजीशन पर रही।
2019 के मुकाबले घटी सेल
कैनालिस की मानें तो भारत-चीन सीमा पर खींचतान का थोड़ा असर भी शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों की कुल ब्रिक्री पर पड़ा। इसके बावजूद 2019 के 72 प्रतिशत से बढ़कर 2020 में इनका कुल शिपमेंट बढ़कर 77 प्रतिशत हो गया। शाओमी बेशक टॉप पोजीशन पर रही, लेकिन साल 2019 के मुकाबले इसकी बिक्री में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट आई। दूसरी पोजीशन पर 2.8 करोड़ फोन्स की सेल और 20 प्रतिशत मार्केट के साथ सैमसंग रही है।
पिछले साल रियलमी की सबसे ज्यादा ग्रोथ
2.6 करोड़ स्मार्टफोन्स की सेल और 19 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ वीवो तीसरी पोजीशन पर रही। कैनालिस के मुताबिक, रियलमी ने पिछले साल सबसे ज्यादा (24 प्रतिशत) एनुअल ग्रोथ दर्ज की है। रियलमी ने 1.9 करोड़ फोन्स की सेल और 13 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ चौथी पोजीशन पर कब्जा किया। ओप्पो ने आठ प्रतिशत एनुअल ग्रोथ दर्ज करते हुए पांचवीं पोजीशन पर कब्जा किया। ओप्पो ने 1.7 करोड़ यूनिट्स बेचे और इसके पास 12 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा।
आखिरी तिमाही में भी शाओमी टॉप पर
साल 2020 की आखिरी तिमाही में भारत में 4.3 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन्स खरीदे गए, जो पिछले साल हुई कुल सेल का करीब 13 प्रतिशत है। शाओमी ने 1.2 करोड़ यूनिट्स की सेल की और 27 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ सबसे ऊपर रही। सैमसंग 92 लाख यूनिट्स की सेल के साथ दूसरी पोजीशन पर रही और इसका मार्केट शेयर 20 प्रतिशत रहा। वहीं तीसरी पोजीशन के लिए वीवो ने 77 लाख स्मार्टफोन्स बेचे।
कोरोना महामारी का असर
2020 की दूसरी तिमाही में कोरोना लॉकडाउन के चलते सप्लाई चेन पर असर पड़ा और ना के बराबर सेल हुई थी। हालांकि, वर्क-फ्रॉम-होम और ऑनलाइन स्टडी की जरूरत के चलते जुलाई से अक्टूबर के बीच जमकर स्मार्टफोन्स की सेल हुई।