ऐपल ने बंद किया आईमैक प्रो का प्रोडक्शन, जल्द आएगा नया लाइनअप
कैलिफोर्निया की प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल ने अचानक अपने आईमैक प्रो ऑल-इन-वन डेस्कटॉप कंप्यूटर को बंद करने का फैसला किया है। मार्केट में मौजूद इस डिवाइस की इनवेंटरी खत्म होने के बाद इन्हें नहीं खरीदा जा सकेगा। यानी कि ऐपल अब और आईमैक प्रो डिवाइसेज का प्रोडक्शन नहीं करने वाली है। 9to5Mac की रिपोर्ट में कहा गया था कि ऐपल आईमैक प्रो बंद कर सकती है और अब कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है।
सप्लाई खत्म होने तक खरीदने का विकल्प
ऐपल ने कोई एक मॉडल नहीं बल्कि पूरे आईमैक प्रो लाइनअप को बंद कर दिया है। ऐपल इंडिया स्टोर पर लिस्टिंग में दिख रहे आईमैक प्रो के बेस मॉडल को 4,64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है और दो से तीन सप्ताह में इसे डिलीवर किया जा रहा है। वेबसाइट पर साफ लिखा है कि इस डिवाइस को 'सप्लाई खत्म होने' तक ही खरीदा जा सकता है और इसका लिमिटेड स्टॉक खत्म होने के बाद बायर्स इसे नहीं खरीद पाएंगे।
सबसे पावरफुल मैक के तौर पर लॉन्च
साल 2017 में ऐपल आईमैक प्रो को सबसे पावरफुल मैक डिवाइस के तौर पर लेकर आई थी। इसके साथ ऐपल की कोशिश केवल ग्राफिक डिजाइनर्स जैसे प्रो कस्टमर्स को टारगेट करने की थी। आईमैक प्रो में 5K डिस्प्ले, इंटेल जियॉन (Xeon) प्रोसेसर, AMD वेगा ग्राफिक्स, 10 गीगाबिट ईथरनेट और एनक्रिप्टेड कीज के लिए कस्टम ऐपल T2 चिप दिया गया है। आईमैक प्रो के बंद होने के बाद यूजर्स के पास 2020 में लॉन्च 27-इंच आईमैक खरीदने का विकल्प बचा है।
नया आईमैक लाइनअप ला सकती है ऐपल
पुराने आईमैक प्रो को बंद करने का मतलब है कि ऐपल इस साल आईमैक्स का नया लाइनअप लॉन्च कर सकती है। ऐपल सप्लाई चेन एनालिस्ट मिंग-ची कुओने संकेत दिए हैं कि ऐपल आईमैक प्रो के रिफ्रेश्ड मॉडल समेत पूरी तरह नए आईमैक्स ला सकती है। हो सकता है कि ऐपल अपने इन-हाउस चिप के साथ नया आईमैक लाइनअप लेकर आए। हालांकि, ऐपल की ओर से नए आईमैक्स के लॉन्च को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा गया है।
मार्च में ही नए डिवाइसेज का लॉन्च
लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल के नए आईमैक्स मार्च महीने में ही लॉन्च हो सकते हैं। यूट्यूबर जॉन प्रोसर ने हाल ही में शेयर किए एक लीक में कहा है कि नेक्स्ट-जेनरेशन आईमैक में पतले बैजल्स मिलेंगे। नए लाइनअप में फ्लैट बैक वाला प्रो डिस्प्ले XDR मिल सकता है। लीक्स की मानें तो ऐपल नए आईमैक प्रो को आईपैड एयर की तरह ही चार कलर ऑप्शंस में लेकर आएगी।