Page Loader
एंड्रॉयड यूजर्स को भूकंप आने से पहले मिलेगा अलर्ट, ऐसे काम करेगा नया फीचर
अर्थक्वेक अलर्ट फीचर कई चरणों में रोलआउट किया जा रहा है।

एंड्रॉयड यूजर्स को भूकंप आने से पहले मिलेगा अलर्ट, ऐसे काम करेगा नया फीचर

Jun 22, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

गूगल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के लिए एक नया फीचर रोलआउट कर रही है, जो यूजर्स को भूकंप आने से पहले चेतावनी देगा। सर्च इंजन कंपनी ने नया 'अर्थक्वेक अलर्ट' फीचर अप्रैल महीने में चुनिंदा देशों में रोलआउट किया था। अब यह फीचर अन्य मार्केट्स में भी रिलीज किया जा रहा है और ज्यादा यूजर्स को मिलेगा। इसकी मदद से प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति में यूजर्स को वक्त पर चेतावनी मिल सकेगी और बचाव का काम आसान हो जाएगा।

फीचर

एंड्रॉयड डिवाइसेज का नेटवर्क आएगा काम

भूकंप आने की स्थिति में अगर लोगों को 'अर्ली वॉर्निंग' मिल जाए तो जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है। हालांकि, भूकंप का पता लगाने और सभी को अलर्ट करने के लिए पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना मुश्किल और महंगा है। गूगल की योजना मौजूदा एंड्रॉयड डिवाइसेज के बड़े नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को भूकंप से जुड़ी जानकारी देने की है, जिससे वे समय रहते सुरक्षित जगह पहुंच सकें।

तरीका

भूकंप का पता लगाएगा फोन का सेंसर

स्मार्टफोन्स में छोटे एक्सेलेरोमीटर्स लगे होते हैं जो भूकंप से जुड़े संकेतों का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इस तरह एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को मिनी सेसिमोमीटर की तरह इस्तेमाल करते हुए, दूसरे लाखों एंड्रॉयड फोन्स के साथ मिलाकर दुनिया का सबसे बड़ा अर्थक्वेक डिटेक्शन नेटवर्क तैयार किया जा सकता है। नया फीचर गूगल के अर्थक्वेक डिटेक्शन सर्वर को जानकारी और लोकेशन भेजेगा और कई फोन्स से मिली जानकारी के आधार पर भूकंप का पता लगाया जा सकेगा।

नोटिफिकेशंस

अलर्ट नोटिफिकेशंस ऑफ कर सकेंगे यूजर्स

एंड्रॉयड यूजर्स को 'अर्थक्वेक' या 'अर्थक्वेक नियर मी' सर्च करने पर उनके क्षेत्र में भूकंप की रिडिंग्स से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें बताया जाएगा कि बचाव के लिए वे क्या कर सकते हैं। जो यूजर्स इस तरह के अलर्ट नोटिफिकेशंस अपने डिवाइस में नहीं देखना चाहते, उन्हें डिवाइस सेटिंग्स में जाने पर इन्हें ऑफ करने का विकल्प भी मिलेगा। यह फीचर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स यूजर्स को मिल सकता है।

रोलआउट

इन देशों में मिलने लगा नया फीचर

नए फीचर रोलआउट के फर्स्ट फेज में गूगल ने एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट्स सिस्टम ग्रीस और न्यूजीलैंड में इंट्रोड्यूस किया था। पिछले सप्ताह कंपनी ने यह फीचर टर्की, फिलिपींस, कजाखस्तान, कार्गेज रिपब्लिक, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान में भी रोलआउट किया है। कंपनी उन देशों और मार्केट्स में फीचर तेजी से रोलआउट कर रही है, जहां ज्यादा भूकंप आते हैं। भारत में इसके रोलआउट को लेकर अब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

शाओमी

MIUI 11 में शाओमी दे रही है ऐसी सुविधा

शाओमी MIUI पावर्ड स्मार्टफोन्स और डिवाइसेज भी यूजर्स को भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा आने की चेतावनी दे सकते हैं। अब कंपनी ने बताया है कि यह फीचर किस तरह यूजर्स के लिए काम का साबित हो रहा है और अब तक इसने करीब तीन दर्जन भूकंप के मामलों का पता लगाया है। शाओमी का अर्थक्वेक डिटेक्शन फीचर जिस 'अर्ली' वॉर्निंग सिस्टम के साथ आता है, वह पहले आने वाली वेव्स के टाइम डिफरेंस का इस्तेमाल करता है।