
17 मार्च को भारत में पहला रेडमी टीवी लॉन्च करेगी शाओमी
क्या है खबर?
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने घोषणा की है कि भारत में पहला रेडमी टीवी 17 मार्च, 2021 को लॉन्च किया जाएगा।
शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने हाल ही में रेडमी नोट 10 सीरीज लॉन्च के दौरान बताया कि रेडमी टीवी मॉडल्स भारत में भी लॉन्च किए जाएंगे।
अब तक भारत में शाओमी का फोकस Mi स्मार्ट टीवी लाइनअप पर रहा है, जिसके ज्यादातर मॉडल्स को बजट और मिडरेंज प्राइस पर अलग-अलग स्क्रीन साइज में उतारा गया है।
टीजर
सामने आया नए टीवी का टीजर पोस्टर
शाओमी ने रेडमी टीवी से जुड़ी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, हालांकि सामने आए पोस्टर में कंपनी ने 'XL एक्सपीरियंस' टीज किया है।
कयास लग रहे है कि कंपनी के रेडमी सबब्रैंड का पहला टीवी प्रीमियम सेगमेंट में बड़े स्क्रीन साइज के साथ आ सकता है।
भारत में रेडमी ने स्मार्टफोन्स के अलावा फिटनेस बैंड, इयरफोन्स और वायरलेस इयरबड्स भी लॉन्च किए हैं।
स्मार्ट टीवी सेगमेंट में कदम रखना मौजूदा मार्केट ट्रेंड्स में बदलाव की कोशिश हो सकता है।
मार्केट
चीन में है रेडमी टीवी का बड़ा मार्केट
कंपनी की होम कंट्री चीन में पहला रेडमी टीवी पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था।
इसके बाद कंपनी रेडमी स्मार्ट टीवी X50, रेडमी स्मार्ट टीवी X55, रेडमी स्मार्ट टीवी X65, रेडमी स्मार्ट टीवी A सीरीज और रेडमी स्मार्ट टीवी A65 लॉन्च कर चुकी है।
हाल ही में रेडमी ने 86 इंच डिस्प्ले साइज वाला रेडमी स्मार्ट टीवी मैक्स UHD टीवी लॉन्च किया है, जिसका रीब्रैंडेड वर्जन भारतीय मार्केट में भी उतारा जा सकता है।
फीचर्स
ऐसे हैं रेडमी स्मार्ट मैक्स UHD टीवी के फीचर्स
चीन में बीते दिनों लॉन्च किए गए रेडमी टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED-बैकलिट स्क्रीन HDR सपोर्ट के साथ दी गई है।
120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले बड़े डिस्प्ले के अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस, DTS-HD सपोर्ट और 25W का साउंड आउटपुट मिलता है।
क्वॉड-कोर CPU के साथ आने वाला यह स्मार्ट टीवी 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज देता है।
चीन में कंपनी इसे MIUI TV 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लेकर आई है।
बदलाव
बड़ी स्क्रीन टीवी मार्केट में होगी एंट्री
अगर यूजर्स भारत में बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग और LG जैसी कंपनियों की ओर से विकल्प मिलते हैं, जिनकी कीमत ज्यादा है।
वहीं, शाओमी का सबसे बड़े डिस्प्ले साइज वाला टीवी 55 इंच स्क्रीन के साथ आता है।
संभव है कि 86 इंच डिस्प्ले साइज वाले नए रेडमी टीवी को भारतीय मार्केट में 'XL एक्सपीरियंस' देने के लिए लॉन्च किया जाए।
चीन में इसकी कीमत 7,999 युआन (लगभग 91,000 रुपये) रखी गई है।