चाइनीज मार्केट में हुवाई से आगे निकली ओप्पो, टॉप पोजीशन पर किया कब्जा
चाइनीज स्मार्टफोन मार्केट से दुनियाभर में स्मार्टफोन्स और दूसरे मोबाइल डिवाइसेज भेजे जाते हैं और कई साल से हुवाई इसका किंग बनी हुई थी। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड-वॉर के चलते हुवाई को नुकसान पहुंचा है और कंपनी टॉप पोजीशन से नीचे खिसक गई है। ओप्पो ने टॉप पोजीशन पर कब्जा किया है और वीवो, ऐपल और शाओमी जैसी कंपनियां भी लाइन में हैं। चाइनीज मार्केट से जुड़ा नया डाटा काउंटरपॉइंट रिसर्च की ओर से शेयर किया गया है।
जनवरी, 2021 में ओप्पो सबसे आगे निकली
काउंटरपॉइंट रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जनवरी, 2021 में ओप्पो ने चाइनीज मार्केट के 21 प्रतिशत शेयर पर कब्जा किया और टॉप पोजीशन पर रही। ओप्पो की सिस्टर ब्रैंड वीवो ने 20 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरी पोजीशन पर जगह बनाई। वहीं, हुवाई, शाओमी और ऐपल इन तीनों ब्रैंड्स के पास चीन में 16-16 प्रतिशत मार्केट शेयर बचा है। ओप्पो की बिक्री में सालाना 26 प्रतिशत की बढ़त जनवरी, 2021 में देखने को मिली है।
चीन में बढ़ गई 5G स्मार्टफोन्स की मांग
ओप्पो के टॉप पोजीशन पर पहुंचने की वजह चीन में तेजी से बढ़ी 5G स्मार्टफोन्स की मांग है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ओप्पो की नई रेनो 5 सीरीज और मिडरेंज A-सीरीज के 5G डिवाइसेज के चलते पिछले साल के मुकाबले बेहतर सेल रिकॉर्ड की गई। वहीं, हुवाई के पास नए डिवाइसेज बनाने के लिए कंपोनेंट्स कम पड़ गए, जिसका असर कंपनी के शेयर्स पर पड़ा। कंपनी को बुरी स्थिति के चलते अपना ऑनर बिजनेस भी बेचना पड़ा है।
हुवाई ने बताई अपना सबब्रैंड बेचने की वजह
हुवाई ने कहा, "ऐसे मुश्किल वक्त में जब इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी एलिमेंट्स की कमी पड़ रही है और कंज्यूमर बिजनेस बहुत ज्यादा दबाव में है, ऑनर चैनल्स और सप्लायर्स पहले की तरह ही काम करते रहें इसके लिए हुवाई इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कॉर्पोरेट लिमिटेड ने सभी ऑनर बिजनेस असेट्स बेचने का फैसला किया है। इसे शेनजेन झीहिंग न्यू इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने खरीदा है।" ऑनर के हुवाई से अलग होने का मतलब है कि क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ इसके नए डिवाइस आते रहेंगे।
तेजी से अपना मार्केट बढ़ा रही है ओप्पो
चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो भारत में भी अपने कई नए प्रोडक्ट्स लेकर आ रही है। कंपनी ने जनवरी, 2021 मं ओप्पो रेनो 5 प्रो भारत में लॉन्च किया है और इसे 40,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में उतारा गया है। इसके अलावा 2020 में हियरेबल्स सेगमेंट में भी ओप्पो ने नए डिवाइसेज के साथ बड़े शेयर पर जगह बनाई है। ऐपल एयरपॉड्स और सैमसंग गैलेक्सी बड्स प्रो की टक्कर में ओप्पो एन्को X लॉन्च किए गए हैं।
नए इनोवेशंस करने में पीछे नहीं ओप्पो
मार्केट में एक के बाद एक डिवाइसेज लाने के अलावा ओप्पो का फोकस इनोवेशन पर भी है, जिससे अलग पहचान बनाई जा सके। कंपनी ने 2021 में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान अपना नया 125W वायर्ड चार्जिंग सिस्टम पेश किया, जो केवल 20 मिनट में डिवाइस को फुल चार्ज कर सकता है। ओप्पो ने बीते दिनों 65W फास्ट वायरलेस चार्जिंग भी शोकेस की है और IoT सेक्टर से जुड़े नए डिवाइसेज पर भी काम कर रही है।