Mi बैंड 5 जैसा ही दिखेगा नया Mi बैंड 6, लीक हुई लाइव इमेज
बजट वियरेबल सेगमेंट में शाओमी के फिटनेस बैंड खूब पसंद किए जाते हैं और कंपनी जल्द Mi बैंड 5 का सक्सेसर लॉन्च करने वाली है। इसका नाम Mi बैंड 6 सामने आ रहा है और इसे इंडोनेशिया और भारत जैसे मार्केट्स में सर्टिफिकेशंस मिल चुके हैं। शाओमी ने बेशक इसके लॉन्च से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन इसकी एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें बैंड का डिजाइन Mi बैंड 5 जैसा ही नजर आ रहा है।
लीक हुई डिवाइस की लाइव इमेज
Mi बैंड 6 से जुड़ी नई जानकारी ऑनलाइन लीक्स में सामने आई है। GizmoChina की रिपोर्ट में बताया गया है कि नए वियरेबल का डिजाइन स्ट्रैप से लेकर डिस्प्ले तक के मामले में Mi बैंड 5 से मिलता-जुलता है। बैंड की लीक्ड इमेज में एक चार्जिंग केबल भी दिख रहा है, जिससे नए फिटनेस बैंड के मैग्नेटिक चार्जिंग फीचर का पता चला है। ब्लड ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए इसमें SpO2 सेंसर भी मिल सकता है।
कम से कम दो वेरियंट्स होंगे लॉन्च
जनवरी में सामने आए लीक के मुताबिक, Mi बैंड 6 दो वेरियंट्स में लॉन्च हो सकता है। पहला NFC वेरियंट केवल चाइनीज मार्केट के लिए आ सकता है, वहीं दूसरा बिना NFC सपोर्ट के आने वाला बैंड ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। स्पीड और डिस्टेंस डाटा को बेहतर मॉनीटर करने के लिए इस वियरेबल में बिल्ट-इन GPS भी मिल सकता है। Mi बैंड 6 में जूंबा, स्टेपर, स्ट्रीट डांस और पाइलेट्स जैसे कम से कम 12 नए वर्कआउट मोड्स मिलेंगे।
नया टाइम मैनेजमेंट सिस्टम
वियरेबल के लीक्ड फीचर्स की बात करें तो इसमें एक नया टाइम मैनेजमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इस सिस्टम के साथ यूजर्स 25 मिनट के लिए सभी नोटिफिकेशंस म्यूट कर पाएंगे। नए Mi बैंड में स्लीप डाटा मॉनीटरिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। Mi बैंड 6 के साथ स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल और मैनेज किया जा सकेगा। यह फीचर कंपनी की Mi होम ऐप के साथ काम कर सकता है और इसमें रिफ्रेश्ड UI वाला सॉफ्टवेयर कंपनी दे सकती है।
सितंबर में आया Mi बैंड 5
शाओमी ने पिछले साल सितंबर महीने में Mi बैंड 5 लॉन्च किया है और इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। यह वियरेबल 11 वर्कआउट मोड्स के साथ आता है, जिनमें आउटडोर रनिंग, पावर वॉकिंग, साइकलिंग, इनडोर रनिंग और पूल स्विमिंग वगैरह शामिल हैं। इसका स्लीप मॉनीटरिंग फीचर डीप स्लीप, लाइट स्लीप, रैपिड आई मूवमेंट और नैप्स में फर्क कर सकता है। नया बैंड मौजूदा फीचर्स में सुधार और अपग्रेड्स के साथ आ सकता है।