फेसबुक पर मिलने लगा क्लबहाउस जैसा लाइव ऑडियो रूम्स फीचर, ऐसे करेगा काम
फेसबुक ने बीते दिनों कई ऑडियो फीचर्स की जानकारी दी थी, जिन्हें अब रोलआउट किया जा रहा है। क्लबहाउस ऐप जैसा लाइव ऑडियो रूम्स फीचर भी अब फेसबुक यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अमेरिका में कुछ पब्लिक फिगर्स और यूजर्स ग्रुप्स को फेसबुक iOS ऐप के जरिए लाइव ऑडियो रूम्स शुरू करने का विकल्प दिया जा रहा है। एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स से यूजर्स इन रूम्स का हिस्सा बन सकते हैं।
ऐसे काम करेगा लाइव ऑडियो रूम्स
चुनिंदा यूजर्स को जहां रूम क्रिएट करने का विकल्प मिल रहा है, वहीं कोई भी इन रूम्स का हिस्सा बन सकता है। किसी को भी स्पीकर के तौर पर बुलाया जा सकता है और एक लाइव ऑडियो रूम में ज्यादा से ज्यादा 50 स्पीकर्स हो सकते हैं। वहीं, लाइव ऑडियो रूम्स में लिसनर्स के तौर पर जुड़ने वाले यूजर्स के लिए कोई लिमिट तय नहीं की गई है। जबकि क्लबहाउस ऐप में रूम्स पर साइज लिमिटेशंस लगाई जाती हैं।
एडमिन्स को मिलेगा फीचर का कंट्रोल
ग्रुप्स में एडमिन्स को यह तय करने की क्षमता दी गई है कि मॉडरेटर्स, ग्रुप मेंबर्स या फिर दूसरे एडमिन्स, कौन रूम क्रिएट कर सकता है। पब्लिक ग्रुप चैट्स में कोई भी फेसबुक यूजर जुड़ पाएगा लेकिन प्राइवेट ग्रुप चैट्स में केवल मेंबर्स ही लाइव ऑडियो रूम का हिस्सा बन सकेंगे। इसके अलावा चैटिंग के दौरान डोनेशन बटन ऐड करने का विकल्प होस्ट को मिलेगा और होस्ट किसी नॉनप्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन या फंडरेजर को सपोर्ट कर सकता है।
क्लबहाउस की तरह भेजे जाएंगे नोटिफिकेशंस
फेसबुक लाइव ऑडियो रूम्स फीचर में यूजर्स को 'रेज अ हैंड' विकल्प मिल सकता है। इस बटन पर टैप करने वाले लिसनर्स को मॉडरेटर्स स्पीकर पैनल का हिस्सा बना सकते हैं। इसके अलावा ऑडियो रूम्स में यूजर्स को रिऐक्शंस का विकल्प लगातार मिलता रहेगा, जिसकी मदद से वे इंटरैक्ट कर पाएंगे। इसके अलावा जैसे ही यूजर्स के दोस्त या फॉलोअर्स कोई रूम जॉइन करेंगे तो उन्हें नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। प्लेटफॉर्म ने लाइव कैप्शंस को भी फीचर का हिस्सा बनाया है।
ऐप में डेडिकेटेड पॉडकास्ट फीचर
इसके अलावा फेसबुक एक डेडिकेटेड पॉडकास्ट टैब को अपने प्लेटफॉर्म का हिस्सा बना सकती है। इस पॉडकास्ट फीचर की मदद से यूजर्स अपने फेवरेट शोज की साउंड क्लिप्स क्रिएट कर सकेंगे और उन्हें फेसबुक पर शेयर कर पाएंगे। अप्रैल में फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया था कि फेसबुक एकसाथ कई ऑडियो प्रोडक्ट्स लेकर आएगी। डेडिकेटेड पॉडकास्ट टैब आने के बाद होस्ट्स और लिसनर्स को बिना ऐप छोड़े पॉडकास्ट्स सुनने का विकल्प मिलेगा।
अब फीड में शेयर करें ऑडियो क्लिप्स
सोशल मीडिया ऐप में यूजर्स को जल्द ही साउंडबाइट्स फीचर भी मिलने वाला है। नए ऑडियो प्रोडक्ट के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर शॉर्ट वॉइस क्लिप्स रिकॉर्ड और शेयर कर पाएंगे। आसान भाषा में समझें तो यह ऑडियो क्लिप्स के लिए बनाए गए टिक-टॉक प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा। साउंडबाइट्स मेन न्यूज फीड में लाइव होगा और फेसबुक में मिलने वाले टूल की मदद से यूजर्स ऑडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।