अब एकसाथ कई यूजर्स को बड़ी फाइल्स भेज पाएंगे एंड्रॉयड यूजर्स, जानिए कैसे
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐपल एयरड्रॉप जैसा विकल्प नियरबाइ शेयर (Nearby Share) पिछले साल लॉन्च किया गया है। इस टूल के साथ यूजर्स आसानी से बड़ी फाइल्स शेयर कर सकते हैं और इसमें लॉन्च के बाद कई सुधार किए गए हैं। गूगल अब इससे जुड़े अपडेट की टेस्टिंग कर रही है, जिसके साथ एकसाथ कई यूजर्स के साथ फाइल्स शेयर की जा सकेंगी। फिलहाल एक बार में एक डिवाइस से कनेक्ट करने का विकल्प नियरबाइ शेयर के साथ मिलता है।
नियरबाइ शेयर से जुड़े दो फीचर्स की टेस्टिंग
XDA डिवेलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्च इंजन कंपनी नियरबाइ शेयर से जुड़े दो फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। गूगल जल्द ही नियरबाइ शेयर फॉर 'इवरीवन' का विकल्प इनेबल करने वाली है। फिलहाल नियरबाइ शेयर का विकल्प हिडेन रहता है और यूजर्स केवल अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ फाइल्स शेयर कर सकते हैं। नया विकल्प इनेबल करने के बाद यूजर्स अपने आसपास मौजूद दूसरी एंड्रॉयड डिवाइसेज के साथ फाइल्स शेयर कर पाएंगे।
केवल कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयरिंग
XDA ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गूगल का नियरबाइ शेयर ऐपल डिवाइसेज में मिलने वाले एयरड्रॉप से अलग है क्योंकि यह पांच मिनट बीतने के बाद अपने आप सभी को कॉन्टैक्ट्स में मूव कर देता है। यानी कि जिन यूजर्स के साथ नियरबाइ शेयरिंग की मदद से फाइल्स शेयर की जाएंगी, वे कॉन्टैक्ट्स में ऐड हो जाएंगे। गूगल प्राइवेसी से जुड़ी संभावित खतरों को देखते हुए केवल कॉन्टैक्ट्स के साथ फाइल्स शेयरिंग का विकल्प दे रही है।
मिल सकता है नया ग्रुप शेयरिंग का विकल्प
नियरबाइ शेयर को जल्द ही ग्रुप शेयरिंग का विकल्प भी मिल सकता है। शुरुआती टेस्टिंग में गूगल यूजर्स को एकसाथ चार डिवाइसेज तक के साथ फाइल्स शेयर करने का विकल्प दे रही है। XDA ने बताया कि यह फीचर अभी ठीक से काम नहीं कर रहा है क्योंकि एकसाथ दो डिवाइसेज से कनेक्ट करने की कोशिश में कनेक्शन फेल हो जाता है। टेस्टिंग के बाद इसे फिक्स करते हुए सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
यूजर्स को कब मिलेंगे नए फीचर?
नियरबाइ शेयरिंग से जुड़े दोनों ही फीचर्स की अभी टेस्टिंग की जा रही है और गूगल ने आधिकारिक रूप से इनके बारे में जानकारी नहीं दी है। फिलहाल साफ नहीं है कि ये अपडेट्स सभी यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होंगे। हाल ही में गूगल ने नियरबाइ शेयर के साथ वाई-फाई पासवर्ड्स शेयरिंग का विकल्प भी दिया है। पासवर्ड शेयरिंग का फीचर अभी केवल एंड्रॉयड 12 डिवाइसेज को दिया जा रहा है।