सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए किफायती स्मार्टफोन्स गैलेक्सी F02s और F12
सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी रेंज का विस्तार करते हुए भारत में दो नए F02s और F12 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें मिडिल क्लास स्मार्टफोन्स यूजर्स को ध्यान में रखते हुए उतारा गया है। गैलेक्सी F02s की पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। वहीं, F12 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इनके बारे में विस्तार से जानें।
स्मार्टफोन्स में दी गई बड़ी डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी F02s और F12 को डायमंड ब्लू, डायमंड वाइट और डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन्स वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स से लैस हैं। इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन्स में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1600 पिक्सल वाली 6.5 इंच की HD+ PLS IPS डिस्प्ले दी गई हैं, जिनका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
स्मार्टफोन्स में दी गई दमदार बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी F02s में स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट और गैलेक्सी F12 में एग्जिनॉस 850 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन UI 3.1 पर चलते हैं। इनमें 4GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 128GB तक का स्टोरेज दिया गया है। गैलेक्सी F02s में 15W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी और गैलेक्सी F12 में 6,000mAh की बैटरी लगी है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
सैमसंग गैलेक्सी F02s में पीछे की तरह तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें पीछे 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ कैमरा लगा है। इसमें सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी F12 में पीछे चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ लेंस शामिल है।इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा है।
क्या है कीमतें?
सैमसंग गैलेक्सी F02s के 3GB RAM के साथ 32GB के स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी F12 के 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 10,999 और 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है।