डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज के साथ डिजिटल डेब्यू करेंगे शाहरुख खान
शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर कई सुपरहिट फिल्मों की सौगात दी है। उन्होंने अपने अंदाज और अभिनय से एक अलग मुकाम हासिल किया है। इस साल वह कई प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि वह बहुत जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने वाले हैं। खबरों की मानें तो शाहरुख स्ट्रीमिंग कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज के साथ OTT पर अपना डेब्यू करेंगे।
हॉटस्टार के विज्ञापन में दिखने के बाद चर्चा में आए शाहरुख
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एक वेब सीरीज के साथ शाहरुख डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पदार्पण करेंगे। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के एक विज्ञापन में दिखने के बाद शनिवार को शाहरुख एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि शाहरुख के समकक्ष सारे कलाकारों के शोज और फिल्में हॉटस्टार पर आ चुकी हैं। इसमें केवल शाहरुख ही शामिल नहीं हैं।
#SiwaySRK ट्विटर पर हुआ ट्रेंड
इस विज्ञापन को फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। शाहरुख ने करण के ट्विटर पोस्ट को शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्तों सिवाय शाहरुख के।' इसके बाद हैशटैग #SiwaySRK जल्द ही ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया। ऐसी चर्चा होने लगी कि शाहरुख हॉटस्टार के साथ OTT पर जल्द कदम रखेंगे।
यहां देखिए शाहरुख का विज्ञापन
शाहरुख ने साइन की हॉटस्टार की सीरीज- सूत्र
एक सूत्र ने बताया कि शाहरुख ने हॉटस्टार की एक वेब सीरीज साइन की है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। वह काफी समय बाद अपनी बहुचर्चित फिल्म 'पठान' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। उनके साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। उन्हें आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था।
शाहरुख की आने वाली फिल्में
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। वह थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर 'राज एंड डीके' की आगामी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी शाहरुख के साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है। अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख छोटी, लेकिन एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखने वाले हैं। एटली की अगली फिल्म में भी वह दिखेंगे।