'बिग बॉस OTT' से बाहर हुईं सिंगर नेहा भसीन, रो पड़े प्रतीक सहजपाल
'बिग बॉस OTT' से जुड़ी आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में शो में एक ट्विस्ट आया, जिसकी वजह से सिंगर नेहा भसीन घर से बेघर हो गईं। 'बिग बॉस OTT' में सबसे एंटरटेनिंग प्रतियोगी का तबका हासिल कर चुकीं नेहा के बाहर होने से उनके खास दोस्त प्रतीक सहजपाल अपने आंसू रोक नहीं पाए, वहीं, शमिता शेट्टी की आंखें भी नम हो गईं। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
नेहा और राकेश बापट को मिले सबसे कम वोट
बीते दिन यानी 15 सितंबर को मिड वीक एविक्शन की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें 'बिग बॉस' ने सबसे पहले शो के चार टॉप प्रतियोगियों के नाम का ऐलान किया। 'बिग बॉस' ने बताया कि दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके लिए बिग बॉस ने इन चारों को बधाई भी दी। नेहा के साथ राकेश बापट को सबसे कम वोट मिले थे, लेकिन नेहा इस रेस में राकेश से पीछे रह गईं।
18 सितंबर को होगा शो का फिनाले
बिग बॉस ने नेहा और राकेश के लिए दो दरवाजे बनाए और बताया कि एक प्रतियोगी के लिए बाहर का दरवाजा खुलेगा और दूसरे के लिए घर के अंदर का। राकेश घर के अंदर वापस आ गए और नेहा भसीन शो से बाहर हो गईं। बिग बॉस ने भी नेहा के एविक्शन का ऐलान किया। इसके बाद प्रतीक रो पड़े और शमिता शेट्टी भी बेहद भावुक हो गईं। शो का फिनाले 18 सितंबर को शाम 7 बजे होगा।
प्रतीक के साथ सुर्खियों में रहा नेहा का रिश्ता
शो में प्रतीक संग नेहा भसीन की दोस्ती और नजदीकियां सवालों के घेरे में रही हैं। घर में और घर के बाहर हर जगह नेहा और प्रतीक की नजदीकियों के किस्से छाए रहे। नेहा के बाहर होने से प्रतीक सबसे ज्यादा दुखी दिखे। शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए। नेहा भसीन ने मंगलवार के एपिसोड में बेझिझक अपने भावनाएं व्यक्त की थीं। उन्होंने साफ कहा था कि प्रतीक पहले मिले होते तो वह उन्हें डेट करतीं।
जानिए कौन हैं नेहा भसीन
नेहा भसीन बॉलीवुड की लोकप्रिय सिंगर हैं। उन्होंने 'जग घूमेया', 'धुनकी लागे', 'कुछ खास है', 'चाश्नी' जैसे कई लोकप्रिय गाने गाए हैं। वह इससे पहले 'झलक दिखला जा' में हिस्सा ले चुकी हैं। नेहा शो 'लव मी इंडिया' में जज रह चुकी हैं। उन्होंने म्यूजिक कंपोजर समीर उद्दीन से शादी की है। नेहा अपनी बेबाक बयानबाजी और बोल्डनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं।