Page Loader
क्या OTT पर कदम रखने वाली हैं शिल्पा शेट्टी?
क्या OTT पर कदम रखने वाली हैं शिल्पा शेट्टी?

क्या OTT पर कदम रखने वाली हैं शिल्पा शेट्टी?

Sep 15, 2021
10:05 pm

क्या है खबर?

शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के चलते पिछले काफी समय से विवादों में हैं। दरअसल, अश्लील फिल्म मामले में राज कुंद्रा जेल में बंद हैं। ऐसे में पति के सलाखों के पीछे होने के चलते शिल्पा लगातार सुर्खियों में रही हैं। इस बीच खबर आ रही है कि वह अपने करियर का एक नया आगाज करने वाली हैं। दरअसल, फिल्मों और छोटे पर्दे के बाद अब शिल्पा OTT पर दस्तक देने वाली हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

रिपोर्ट

शिल्पा ने शुरू कर दी अपने किरदार की तैयारी

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक शिल्पा OTT पर डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने अपने पहले वेब शो के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। शिल्पा एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनका किरदार बेहद दमदार होगा। शिल्पा की OTT सीरीज की कहानी में दर्शकों को सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' के शक्तिशाली किरदार की झलक देखने को मिलेगी। 'आर्या' की तरह शिल्पा की इस सीरीज की कहानी भी महिला के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

धमाल

सुष्मिता की तरह धमाका करने की तैयारी में शिल्पा

बता दें कि सुष्मिता सेन ने 'आर्या' के लिए कई पुरस्कार अपने नाम किए थे। इसमें उनके काम को ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी बेहद सराहा था। अब लगता है शिल्पा भी धमाल मचाने की तैयारी में हैं। शिल्पा की पहली वेब सीरीज में उनका किरदार बेहद खास होने वाला है। यह एक ऐसी भूमिका है, जो उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में पहले कभी नहीं निभाई। जल्द ही इस सीरीज की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

‘हंगामा 2’

पिछली बार 'हंगामा 2' में दिखी थीं शिल्पा

शिल्पा को हाल ही में प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2' में देखा था। इसमें उनके साथ परेश रावल, प्रणिता सुभाष और मीजान जाफरी नजर आए थे। फिल्म में शिल्पा को लेकर खूब हो-हल्ला हुआ था और होता भी क्यों ना, 'हंगामा 2' से उनकी बड़े पर्दे पर वापसी जो हुई, लेकिन शिल्पा कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। वह फिल्म का सबसे बड़ा चेहरा थीं, लेकिन उनके दृश्य सीमित रखे गए। लिहाजा प्रशंसकों के रंग में भंग पड़ गया।

जानकारी

'सुपर डांसर 4' को जज कर रहीं शिल्पा

शिल्पा इन दिनों डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' को जज कर रही हैं। राज कुंद्रा के अश्लील फिल्म मामले में फंसने के बाद उन्होंने इस शो को जज करना छोड़ दिया था। हालांकि, फिर वह लौट आईं। फैंस उन्हें बतौर जज बेहद पसंद कर रहे हैं। पोर्नोग्राफी मामले में राज का नाम सामने आने के बाद से हर कोई शिल्पा से जवाब मांग रहा था। शिल्पा इस मुश्किल दौर से बाहर निकलने की पूरी कोशिश कर रही हैं।