LOADING...
कौन हैं जेफ बेजोस के बाद अमेजन के नए CEO बने एंडी जेसी?
एंडी जेसी ने साल 1997 में अमेजन जॉइन किया था।

कौन हैं जेफ बेजोस के बाद अमेजन के नए CEO बने एंडी जेसी?

Jul 05, 2021
04:48 pm

क्या है खबर?

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेजन CEO जेफ बेजोस ने अपना पद छोड़ दिया है और अब अमेजन वेब सर्विसेज के हेड रह चुके एंडी जेसी इनकी जगह लेने जा रहे हैं। 53 साल के जेसी अब बेजोस की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं और पूर्व अमेजन CEO पहले की तरह अमेजन के एग्जक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे। इसके अलावा जेफ बेजोस अमेजन के सबसे बड़े स्टेकहोल्डर भी हैं और उन्होंने साल 1994 में इस कंपनी की शुरुआत की थी। आइए जेसी के बारे में जानते हैं।

बदलाव

जेसी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

बेजोस की जगह लेना जेसी के लिए बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि वह लगातार बड़ी हो रही कंपनी को मैनेज करने जा रहे हैं। CEO के तौर पर उनकी जिम्मेदारी सिर्फ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का प्रॉफिट बढ़ाने की नहीं है बल्कि मार्केट में इसकी पोजीशन भी बेहतर करना चाहेंगे। हाल ही में कंपनी में काम करने वालों ने दबाव और कम वेतन की शिकायत की थी और भारत जैसे देशों में अनफेयर बिजनेस प्रैक्टिसेज के आरोप भी अमेजन पर लगते रहे हैं।

भरोसा

बेजोस ने जेसी पर जताया भरोसा

अमेजन कर्मचारियों को लिखे अपने आखिरी लेटर में जेफ बेजोस ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि एंडी जेसी कंपनी को आगे ले जाने के लिए सही चुनाव हैं। बेजोस ने लिखा, "जेसी एक बेहतरीन लीडर साबित होंगे और मुझे उनपर पूरा भरोसा है।" एंडी जेसी साल 1997 में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर अमेजन से जुड़े थे। उन्होंने बीते दो दशक से ज्यादा वक्त में अमेजन से जुड़े कई शानदार प्रोजेक्ट्स पर काम किया है।

Advertisement

इतिहास

अमेजन से पहले यहां किया काम

अमेजन जॉइन करने से पहले जेसी ने ग्रेजुएशन के बाद करीब पांच साल तक एक कलेक्टेबल्स कंपनी MBI के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने अपने सहकर्मी के साथ मिलकर एक कंपनी शुरू की, लेकिन उसे बाद में बंद करना पड़ा। कंपनी बंद करने के बाद जेसी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में MBA प्रोग्राम के लिए साइन-अप किया और कोर्स खत्म होते ही अमेजन का हिस्सा बन गए।

Advertisement

अनुभव

जेसी ने पॉडकास्ट में बताया था अनुभव

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल पॉडकास्ट में जेसी ने अमेजन जॉइन करने से जुड़े अपने अनुभव के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, "मैंने HBS में अपने आखिरी फाइनल एग्जाम मई महीने के पहले शुक्रवार को 1997 में दिए, और अगले सोमवार से अमेजन में काम शुरू कर दिया।" जेसी ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि अमेजन में मेरा पद क्या होगा। अमेजन के लोगों के लिए यह बहुत जरूरी था कि मुझे सोमवार को वहां पहुंचना था।"

प्रदर्शन

जेसी ने अमेजन में किया बेहतरीन काम

बेशक जेसी को जॉइन करने से पहले अपने पद की जानकारी तक नहीं थी, लेकिन कुछ साल में ही उन्होंने अपनी जगह कंपनी में बना ली। साल 2003 में उन्हें और जेफ बेजोस को क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म तैयार करने का आइडिया आया। जेसी को 57 लोगों की टीम अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) डिवेलप करने के लिए दी गई, जो साल 2006 में लॉन्च की गई। यह आज दुनिया की सबसे बड़ी क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विसेज में शामिल है।

उपलब्धि

2016 में बनाए गए थे AWS के CEO

AWS ऑन-डिमांड क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाएं देती है और गूगल क्लाउड या माइक्रोसॉफ्ट अज्यूर को टक्कर दे रही है। अमेजन में AWS डिवीजन की सफलता के चलते जेसी को साल 2016 में फाइनेंशियल टाइम्स ने 'पर्सन ऑफ द इयर' का अवॉर्ड दिया था। इसके कुछ महीने बाद ही जेसी को AWS के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद से प्रमोट कर CEO बना दिया गया था। अब जेसी को अमेजन में सबसे बड़े पद पर प्रमोट किया गया है।

Advertisement