यूजर्स को नींद में ट्रैक करेगा अमेजन का अनोखा रेडार, इसलिए इस्तेमाल करेगी कंपनी
इंसानी जिंदगी को टेक्नोलॉजी से जोड़ने वाले कई डिवाइस पिछले दशक में लॉन्च हुए हैं और इनकी मदद से हार्ड रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन लेवल तक मॉनीटर किया जा सकता है। फिटनेस और हेल्थ से लेकर यूजर्स की नींद तक ट्रैक और मॉनीटर की जा सकती है लेकिन अमेजन इससे एक कदम आगे जाने की तैयारी में है। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अब एक ऐसे नॉन-वियरेबल स्लीप ट्रैकर काम काम कर रही है, जो नींद में यूजर्स को ट्रैक करेगा।
'कॉन्टैक्टलेस' स्लीप ट्रैकिंग करेगी डिवाइस
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने US फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) से 22 जुलाई को अपने नए डिवाइस के लिए अनुमति मांगी है। अमेजन ने बताया है कि इस डिवाइस में इस्तेमाल किए जाने वाले रेडार सेंसर्स मोशन डिटेक्ट कर पाएंगे और 'कॉन्टैक्टलेस' स्लीप ट्रैकिंग कर सकेंगे। FCC की ओर से जिस डिवाइस को परमिशन दी गई है, उसके सेंसर्स तीन डायमेंशंस में मूवमेंट्स आइडेंटिफाइ कर सकेंगे और यूजर मूवमेंट्स डिवाइस में रजिस्टर हो जाएंगे।
कई तरह से यूजर्स की मदद करेगी डिवाइस
अमेजन का कहना है कि इस डिवाइस को ना सिर्फ स्लीप टैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा बल्कि इसकी मदद से 'मोबिलिटी, स्पीच और टैक्टाइल इंपेयरमेंट्स' को भी ठीक किया जा सकेगा। अगर आप ऐसे ही फीचर्स वाले किसी मौजूदा डिवाइस की तलाश में हैं तो गूगल का सेकेंड जेनरेशन नेस्ट हब स्लीप ट्रैकिंग डिवाइस काम आ सकता है। हालांकि, अमेजन ने इस डिवाइस से समानता या बाकी तकनीकी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी है।
पिक्सल 4 स्मार्टफोन में भी ऐसा फीचर
ऐसा नहीं है कि यह टेक्नोलॉजी पहली बार देखने को मिली है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि FCC ने बताया है कि इससे पहले गूगल को भी ऐसी ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल गूगल पिक्सल सीरीज के डिवाइसेज में करने की अनुमति दी गई थी। याद दिला दें कि पिक्सल 4 स्मार्टफोन में गूगल खास फीचर लाई थी और यूजर्स को हाथ वेव कर टच-लेस जेस्चर्स का सपोर्ट दिया गया था।
फायर स्मार्टफोन लाई थी अमेजन
ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने भी साल 2014 में फायर स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसमें मिलने वाले कई कैमरा सेंसर्स के साथ यूजर्स अपने हाथ के इशारों से डिवाइस कंट्रोल कर सकते थे और ऐसी ही टेक्नोलॉजी देखने को मिली थी।
ऐपल वॉच में टेंपरेचर मापने का विकल्प
ऐपल भी अपनी वॉच में ढेरों हेल्थ फीचर्स देती है और यह सबसे एडवांस्ड वियरेबल्स में शामिल है। नई रिपोर्ट्स और लीक्स से सामने आया है कि इस वियरेबल में टेंपरेचर मॉनीटरिंग फीचर भी शामिल किया जा सकता है। अब एक पटेंट ऐप्लिकेशन से संकेत मिले हैं कि कैलिफोर्निया की टेक कंपनी साल 2019 से ही टेंपरेचर मॉनीटरिंग सेंसर्स पर काम कर रही है। हालांकि, ये बदलाव कब तक किए जाएंगे इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।