एयरटेल 5G रोलआउट के लिए तैयार, 4G जितनी ही होगी नए प्लान्स की कीमत
टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने दावा किया है कि यह स्पेक्ट्रम्स की नीलामी होने और सरकार से अनुमति मिलते ही 5G सेवाएं देना शुरू कर देगी और रोलआउट के लिए तैयार है। भारत में 5G सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी मई महीने में हो सकती है। कंपनी ने कहा है कि वह पिछले करीब 15 महीने से 5G से जुड़े ढांचे पर काम कर रही थी, जो अब सेवाएं देने के लिए तैयार है।
जल्द शुरू होगा 5G रोलआउट
कंपनी CTO रणदीप सेखों ने इंडिया टुडे से बताया कि एयरटेल की 5G सेवाएं रोलआउट के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "बहुत जल्द 5G रोलआउट शुरू होने वाला है। सरकार नीलामी की डेट आगे बढ़ा रही है। एक बार सरकार की ओर से हमें स्पेक्ट्रम मिलते ही हम रोलआउट शुरू कर देंगे। हमने पिछले 15 महीने इसके लिए ढांचा तैयार करते हुए बिताए हैं, जो अब तैयार हो चुका है।"
4G प्लान्स से ज्यादा नहीं होगी कीमत
नए प्लान्स की कीमत से जुड़े संकेत देते हुए रणदीप ने कहा, "हमें स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद प्लान्स की कीमत पता चल पाएगी। आप दूसरे मार्केट्स को देखें, जहां 5G सेवाएं मिलना शुरू हो गई हैं, तो हमें 4G के मुकाबले प्रीमियम कीमत दिखती है।" पिछले साल टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ओर से अपने प्लान्स महंगे किए गए थे और एक बार फिर ऐसा हो सकता है। हालांकि, 5G प्लान्स महंगे ना होने पर ज्यादा यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा।
5G फोन्स का बड़ा मार्केट है भारत
बेशक भारत में 5G कनेक्टिविटी मिलना नहीं शुरू हुई है, लेकिन यह पहले ही 5G स्मार्टफोन्स का बड़ा मार्केट बन चुका है। करीब दो साल पहले से भारत में 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं और इन्हें खरीदने वालों की संख्या भी बढ़ी है। दरअसल, नया फोन खरीदने से पहले ग्राहक भविष्य की टेक्नोलॉजी के लिए तैयार होना चाहते हैं। कंपनियां भी पहले के मुकाबले सस्ते फोन लेकर आ रही हैं।
कंपनी ने दिखाई अपनी 5G क्षमता
एयरटेल ने नई जानकारी देने के अलावा इवेंट में 5G इंटरनेट स्पीड्स से जुड़ी क्षमता भी दिखाई। कंपनी ने 1938 विश्व कप के दौरान खेली गई कपिल देव की 175 रन नाबाद की पारी का वीडियो 4K में प्ले किया। यह वीडियो कंपनी की ओर से तैयार किए गए 5G नेटवर्क पर 1Gbps की स्पीड और 2ms की लेटेंसी पर प्ले हुआ। हालांकि, यूजर्स को मिलने वाली 5G स्पीड इसके मुकाबले अलग हो सकती है।
साल के आखिर तक 5G रोलआउट की उम्मीद
बाकी टेलिकॉम कंपनियां जहां 5G रोलआउट के लिए तैयार हैं, वहीं भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब तक देशभर में 4G सेवाएं भी नहीं दे पा रही। सरकार का कहना है कि देशभर में BSNL की 4G सेवाएं जल्द मिलने लगेंगी, वहीं बाकी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से मिलने वाली 5G स्पीड्स के लिए यूजर्स को साल के आखिर तक इंतजार करना पड़ सकता है। स्पेक्ट्रम मिलने के बाद रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया भी 5G रोलआउट शुरू करेंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
एरिक्सन ने बीते दिनों अपनी मोबिलिटी रिपोर्ट से शेयर की है, जिसमें 5G टेक्नोलॉजी से जुड़े यूजर्स के अनुभव पर जोर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2027 के आखिर तक भारत में मोबाइल सब्सक्रिप्शन का करीब 39 प्रतिशत शेयर 5G यूजर्स का होगा।