
रिलायंस जियो से जुड़े सबसे ज्यादा नए यूजर्स, सामने आया डाटा
क्या है खबर?
भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने मार्च महीने में 79 लाख नए सब्सक्राइबर्स अपने नेटवर्क से जोड़े हैं।
जियो ने एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) को पीछे छोड़ दिया है और सबसे बड़े यूजरबेस के साथ लगातार टॉप पोजीशन पर बरकरार है।
मार्च महीने में कंपनियों की ओर से जोड़े गए नए सब्सक्राइबर्स का डाटा टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से शेयर किया गया है।
डाटा
मार्च महीने में इतने नए सब्सक्राइबर्स
TRAI के मुताबिक, मार्च महीने में रिलायंस जियो ने 79.18 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं।
इस दौरान भारती एयरटेल से 40.5 लाख नए यूजर्स जुड़े हैं। वहीं, वोडाफोन आइडिया (Vi) से मार्च, 2021 में 10.8 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े।
रिलायंस जियो का कंज्यूमर बेस मार्च महीने में नए यूजर्स जुड़ने के बाद 42.29 करोड़ पर पहुंच गया है।
फरवरी महीने में भी जियो ने सबसे ज्यादा नए यूजर्स ऐड किए थे।
यूजरबेस
इतने पर पहुंचा कंपनियों का यूजरबेस
शुक्रवार को TRAI की ओर से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, एयरटेल का यूजरबेस बढ़कर 32.23 करोड़ यूजर्स पर पहुंच गया है।
मार्च महीने में नए यूजर्स जोड़ने के बाद वोडाफोन आइडिया (Vi) का यूजरबेस 28.37 करोड़ यूजर्स तक आ गया है।
TRAI की ओर से मंथली डाटा शेयर किया गया है और सामने आया है कि भारत में कुल सब्सक्राइबर्स 120.1 करोड़ हो चुके हैं।
डाटा से मंथली ग्रोथ रेट 1.12 प्रतिशत सामने आया है।
ग्रोथ
रूरल मार्केत में तेजी से बढ़े यूजर्स
TRAI ने कहा है, "मार्च महीने में अर्बन और रूरल एरिया में टेलिफोन सब्सक्रिप्शन के मंथली ग्रोथ रेट्स क्रम से 0.92 प्रतिशत और 1.37 प्रतिशत रहे हैं।"
मार्च खत्म होने तक भारत का वायरलेस सब्सक्राइबर्स बेस 118 करोड़ पर पहुंच चुका है।
शहरी क्षेत्रों में सब्सक्रिप्शन बढ़कर 64.5 करोड़ पर पहुंच गया है और रूरल एरिया में यह आंकड़ा 53.5 करोड़ पर पहुंच गया है।
भारतीय टेलिकॉम मार्केट का 89.6 प्रतिशत मार्केट शेयर प्राइवेट ऑपरेटर्स के हाथ में है।
ब्रॉडबैंड
ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स पहले के मुकाबले घटे
रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्च, 2021 तक ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या घटकर 76.5 करोड़ पर पहुंच गई है।
जबकि, फरवरी में यह आंकड़ा 77.8 करोड़ पर पहुंच गया था और यूजर्स पहले के मुकाबले कम हो गए हैं।
कुल ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स मार्केट का करीब 98.82 प्रतिशत हिस्सा पांच बड़े सर्विस प्रोवाइडर्स के नाम है।
ब्रॉडबैंड मार्केट में भी सबसे बड़ा शेयर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के पास है।