अप्रैल में लॉन्च होगा वनप्लस नॉर्ड N20 स्मार्टफोन, जानें कैसे होंगे फीचर्स
वनप्लस कंपनी नॉर्ड सीरीज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, अप्रैल के अंत तक नॉर्ड N20 स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन पंच होल डिजाइन के साथ AMOLED डिस्प्ले से लैस हो सकता है। यह 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500mAh की बैटरी होने की भी उम्मीद है।
नॉर्ड N10 की तरह दिखेगा नॉर्ड N20 स्मार्टफोन
PCMag ने नॉर्ड N20 की पहली आधिकारिक तस्वीर शेयर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन के CAD (डिजाइनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर) रेंडर पिछले साल लॉन्च किए गए नॉर्ड N10 की तरह दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन नॉर्ड N10 5G की जगह लेगा। नॉर्ड N सीरीज के अन्य फोन की तरह यह भी अमेरिकी मार्केट्स तक ही सीमित रह सकता है।
हैंडसेट में होगी FHD+AMOLED डिस्प्ले
वनप्लस नॉर्ड N20 में 6.43 इंच की FHD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन की डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन के ऊपर बाईं ओर एक पंच-होल कट-आउट होगा, जिसमें पतले बेजल्स, स्कैनर और किनारों पर फ्लैट रेल हो सकते हैं। वनप्लस नॉर्ड N20 स्मार्टफोन मार्केट में ब्लू समेत दो या तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।
हैंडसेट में हो सकता है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
लीक के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड N20 के पीछे की तरफ दो बड़े कैमरे और एक छोटा सेंसर मिल सकता है। फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में दो मेगापिक्सल का वाइड एंगल और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर बैक में दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
फोन में होगा स्नैपड्रैगन 695 चिपसेस का प्रोसेसर
वनप्लस नॉर्ड N20 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित होने की संभावना है। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित ऑक्सीनज OS पर चलेगा। इस फोन को 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में इस स्मार्टफोन में वाई-फाई 5.0, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC और एक टाइप-C पोर्ट शामिल होना चाहिए। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
जानें वनप्लस नॉर्ड N20 की कीमत
फिलहाल, कंपनी की तरफ से अभी इस स्मार्टफोन के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि यह स्मार्टफोन कब और कितनी कीमत पर पेश किया जाएगा। हालांकि, अमेरिका में इसकी कीमत करीब 300 डॉलर (लगभग 22,800 रुपये) हो सकती है।